14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : नगर निगम ने शहरवासियों को दिया दो नये पार्कों का तोहफा

रांची : रांची नगर निगम ने राजधानीवासियों को सोमवार को दो नये पार्कों का तोहफा दिया है. इनमें से एक है मोरहाबादी में बना चिल्ड्रेन पार्क, जबकि दूसरा है कोकर के डिस्टिलरी तालाब पर बना स्वामी विवेकानंद स्मृति पार्क. दोनों पार्कों का उदघाटन नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने किया. इस अवसर पर श्री सिंह […]

रांची : रांची नगर निगम ने राजधानीवासियों को सोमवार को दो नये पार्कों का तोहफा दिया है. इनमें से एक है मोरहाबादी में बना चिल्ड्रेन पार्क, जबकि दूसरा है कोकर के डिस्टिलरी तालाब पर बना स्वामी विवेकानंद स्मृति पार्क. दोनों पार्कों का उदघाटन नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने किया.
इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि सरकार शहरी क्षेत्र में ओपेन स्पेस को तवज्जो दे रही है. राज्य सरकार राजधानी के हर वार्ड में ऐसे पार्क बनाना चाहती है, ताकि बड़े, बूढ़े और बच्चे कुछ पल के लिए यहां आकर सुकून के दो पल बिता सकें. अगर निगम को जमीन मिले, तो हम कॉलोनियों में भी ऐसे पार्क बनायेंगे. कार्यक्रम में मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, आर्किटेक्ट राजीव चड्ढा, अधीक्षण अभियंता विजय भगत, कार्यपालक अभियंता उमाशंकर राम, राजेश महतो आदि उपस्थित थे.
अव्यवस्था देख भड़कीं मेयर: मोरहाबादी स्थित चिल्ड्रेन पार्क के उदघाटन समारोह में अव्यवस्था देख मेयर आशा लकड़ा नाराज हो गयीं. दरअसल यहां बैठने की समुचित व्यवस्था नहीं थी. साथ अतिथियों को गुलदस्ता नहीं सौंपा गया. उन्होंने निगम के अभियंता और संवेदक को चेताया कि आगे से ऐसी गलती न करें. हालांकि, इसके बाद डिस्टिलरी पार्क का भी उदघाटन हुआ, लेकिन मेयर इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचीं.
ढाई एकड़ में फैला है स्वामी विवेकानंद स्मृति पार्क
कोकर डिस्टिलरी तालाब पर बना स्वामी विवेकानंद स्मृति पार्क ढाई एकड़ में फैला है. चड्ढा एंड एसोसिएट्स के डिजाइन पर बनाये गये इस पार्क पर निगम ने दो करोड़ खर्च किये हैं. यहां बच्चों एवं बड़ों के मनोरंजन के लिए आर्टिफिशियल पौंड, पाथ वे, कई प्रकार के झूले व पेड़-पौधे लगाये गये हैं. पार्क में हरियाली पर विशेष ध्यान दिया गया है. हरे-हरे घास यहां लोगों का मन मोह लेंगे.
दो एकड़ में फैला है माेरहाबादी चिल्ड्रेन पार्क
माेरहाबादी में बना चिल्ड्रेन पार्क करीब दो एकड़ में फैला है. इस पार्क के सौंदर्यीकरण पर नगर निगम ने 1.38 करोड़ की राशि खर्च की है. सौंदर्यीकरण कार्य के तहत पार्क में ओपेन जिम, बच्चों के मनोरंजन के लिए शेर, ऊंट और जिराफ की कई कलाकृतियां, फाउंटेन, तीन गार्ड रूम, तीन टिकट काउंटर अौर महिला व पुरुषाें के लिए अलग-अलग काउंटर का व्यवस्था की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें