Advertisement
बोड़ेया में हाउसिंग प्रोजेक्ट पर नगर निगम ने लगायी रोक
रांची. टैगोर हिल रोड में एसोटेक न्यू सिटी और एसोटेक सन ग्रोथ द्वारा शुरू किये गये हाउसिंग प्रोजेक्ट पर रांची नगर निगम ने रोक लगा दी है. यह आदेश सोमवार को उप नगर आयुक्त संजय कुमार ने जारी किया. जारी आदेश मुताबिक कंपनी द्वारा जिस जमीन पर (खाता नंबर 369, प्लॉट संख्या 1877, रकबा 1.50 […]
रांची. टैगोर हिल रोड में एसोटेक न्यू सिटी और एसोटेक सन ग्रोथ द्वारा शुरू किये गये हाउसिंग प्रोजेक्ट पर रांची नगर निगम ने रोक लगा दी है. यह आदेश सोमवार को उप नगर आयुक्त संजय कुमार ने जारी किया.
जारी आदेश मुताबिक कंपनी द्वारा जिस जमीन पर (खाता नंबर 369, प्लॉट संख्या 1877, रकबा 1.50 एकड़) प्रोजेक्ट का निर्माण किया जा रहा है, उसका एक केस सब जज के अदालत में लंबित है. वादी इंद्रदेव नारायण तिवारी ने इस संबंध में नगर आयुक्त के कोर्ट में भी केस दर्ज कराया है.
जारी आदेश के मुताबिक जब तक न्यायालय व नगर आयुक्त के कोर्ट से कोई आदेश पारित नहीं होता है. तब तक भवन प्लान संख्या BP/W04/0165/16 के नक्शा निर्गत पर रोक लगायी जाती है. हालांकि, देर रात को नगर निगम ने आदेश जारी किया कि इस नोटिस को प्रकाशित नहीं करना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement