21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निकाय चुनाव इवीएम की जगह मतपत्र से हो : अन्नपूर्णा

रांची. राजद की प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि निकाय चुनाव इवीएम के बजाय मतपत्र से होना चाहिए. इससे मशीन खराब होने व अन्य किसी भी तरह की परेशानी किसी भी दल को नहीं होगी. उक्त बातें उन्होंने रविवार को राजद के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक के बाद पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि […]

रांची. राजद की प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि निकाय चुनाव इवीएम के बजाय मतपत्र से होना चाहिए. इससे मशीन खराब होने व अन्य किसी भी तरह की परेशानी किसी भी दल को नहीं होगी. उक्त बातें उन्होंने रविवार को राजद के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक के बाद पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि बैठक में सभी जिलों के लिए 48 पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गयी है, जो एक से सात फरवरी तक जिलों में जाकर जिलाध्यक्ष के साथ बैठक करेंगे व निकाय चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची तथा संगठन व सदस्यता अभियान की जानकारी देंगे.
उन्होंने कहा कि राजद 19 फरवरी को राजभवन के समक्ष सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ महाधरना देगा. विपक्ष द्वारा सदन नहीं चलने देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार हठधर्मिता पर अड़ी हुई है. यह सरकार हर मोर्चे पर फेल है. मुख्यमंत्री केवल अपनी तारीफ सुनना चाहते हैं.
निकाय चुनाव विपक्षी एकता के तहत लड़ा जायेगा के सवाल पर उन्होंने कहा कि राजद पहले अपनी तैयारी कर रहा है. सभी विपक्षी दलों से बात हो रही है. इस मौके पर सुरेश पासवान, आबो देवी, भोला प्रसाद यादव, डॉ मनोज कुमार, हाजी जुबैर, राजेश यादव, अभय सिंह, लक्ष्मण यादव, प्रणय कुमार बबलू, चंद्रशेखर भगत, अजय चंद्रवंशी, हरदेव साहू, दिवाकर यादव, सतरूपा पांडे, पूनम झा, मंजू साह, घनश्याम चाैधरी, अब्दुल खालिद, गिरधारी गोप आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें