ओरमांझी : शनिवार तड़के टोल गेट पुंदाग के समीप मारुति वैन ने ट्रेलर में पीछे से टक्कर मार दिया. इस घटना में मारुति (जेएच 01 सी-0817) वैन में सवार अमित कुमार उर्फ ललन (45 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गयी. अमित हैदर अली रोड, कोकर (रांची) निवासी प्रोफेसर सुरेश प्रसाद का पुत्र था.
प्रोफेसर सुरेश प्रसाद हाल ही में रामलखन सिंह यादव कॉलेज से सेवानिवृत्त हुए हैं. जानकारी के अनुसार अमित शुक्रवार को समस्तीपुर (बिहार) में अपने नाना के श्राद्धकर्म में शामिल होकर अकेले ही मारुति वैन से रांची लौट रहा था. जैसे ही वह पुंदाग टोल गेट के पास पहुंचा, उसका वैन आगे चल रहे ट्रेलर से टकरा गया. घटना की खबर मिलते ही ओरमांझी पुलिस मौके पर पहुंची व शव को अंत्यपरीक्षण के लिए रिम्स भेजा. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वैन को जब्त कर लिया है.