रांची : दुमका की दो युवतियों की मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार अवधेश कुमार नामक युवक को शनिवार को लोअर बाजार पुलिस ने जेल भेज दिया. अवधेश मूल रूप से हरियाणा का रहनेवाला है. पुलिस के अनुसार वह पेशेवर मानव तस्कर है. वह पुणे स्थित एक फैक्ट्री के मालिक धनंजय कुमार के यहां काम करता है. उसके मालिक का झारखंड के कुछ लोगों से संपर्क है. उनसे धनंजय कुमार संपर्क कर जबरन काम करने के लिए उन्हें अपने पास बुलाता था. धनंजय के कहने पर पूर्व में भी अवधेश झारखंड से युवतियों को काम करने के लिए ले जा चुका है. इस काम के लिए उसे अलग से पैसे भी मिलते थे.
Advertisement
दो युवतियों को काम के लिए ले जा रहा था युवक, गिरफ्तार
रांची : दुमका की दो युवतियों की मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार अवधेश कुमार नामक युवक को शनिवार को लोअर बाजार पुलिस ने जेल भेज दिया. अवधेश मूल रूप से हरियाणा का रहनेवाला है. पुलिस के अनुसार वह पेशेवर मानव तस्कर है. वह पुणे स्थित एक फैक्ट्री के मालिक धनंजय कुमार के यहां काम […]
पुलिस के अनुसार घटना शुक्रवार की है. लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कांटा टोली के पास दो युवती एक युवक पर अचानक चिल्लाने लगी और उसका विरोध करने लगी. इस बात की सूचना मिलने पर पुलिस ने वहां पहुंच कर मामले की जांच की. दोनों युवतियों ने रिश्ते में एक-दूसरे को मौसेरी बहन बताते हुए पुलिस को बताया कि वह दुमका की रहनेवाली हैं. उन्हें जबरन काम कराने के लिए बाहर ले जाया जा रहा था, लेकिन वे जाना नहीं चाहती हैं. विरोध करने पर युवक उन्हें साथ चलने के लिए दबाव बना रहा था.
इसके बाद युवतियों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया. जांच के दौरान उसने भी पुलिस को बताया कि वह अपने मालिक धनंजय की फैक्ट्री में काम करने के लिए दोनों युवतियों को अपने साथ ले जा रहा था. इसके बाद पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की. पुलिस ने प्राथमिकी में फैक्ट्री के मालिक धनंजय कुमार को भी आरोपी बनाया है.
आरोपी युवक हरियाणा का है रहनेवाला, कांटा टोली चौक के पास से पकड़ा गया
फैक्ट्री में काम करने के लिए हरियाणा ले जायी जा रही दोनों युवतियां हैं मौसेरी बहन, दुमका की हैं रहनेवाली
प्यार से जिसे नाना बोलती थी बच्ची, उसी ने किया दुष्कर्म
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement