राजधानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें लेट

रांची. उत्तर भारत में पड़ रहे कोहरे की वजह से रांची आनेवाली कई ट्रेनें गुरुवार को घंटों विलंब से आयीं. नयी दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस चार घंटे विलंब से आयी. इस कारण रांची से खुलनेवाली यह ट्रेन 1:20 घंटे लेट से खुली. उधर, नयी दिल्ली-रांची संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 9:30 घंटे विलंब से आयी. जबकि, देवघर-रांची इंटरसिटी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 19, 2018 8:07 AM
रांची. उत्तर भारत में पड़ रहे कोहरे की वजह से रांची आनेवाली कई ट्रेनें गुरुवार को घंटों विलंब से आयीं. नयी दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस चार घंटे विलंब से आयी. इस कारण रांची से खुलनेवाली यह ट्रेन 1:20 घंटे लेट से खुली. उधर, नयी दिल्ली-रांची संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 9:30 घंटे विलंब से आयी. जबकि, देवघर-रांची इंटरसिटी डेढ़ घंटे, जयनगर एक्सप्रेस 3:05 घंटे, मौर्य एक्सप्रेस दो घंटे व अल्लपुंजा एक्सप्रेस 45 मिनट विलंब से आयी. वहीं, जम्मूतवी एक्सप्रेस 12 घंटे विलंब से पहुंची.
संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस और पटना-हटिया सुपर एक्सप्रेस आज रद्द : 18309 संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस शुक्रवार को रद्द रहेगी. जम्मूतवी से आनेवाली यह ट्रेन घंटों देरी से आ रही है. ऐसे में लिंक रैक की अनुपलब्धता के कारण इस ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. उधर, पटना-हटिया सुपर एक्सप्रेस पांच घंटे विलंब से चल रही थी, जो शुक्रवार देर रात रांची पहुंचेगी. इस ट्रेन का लिंक रैक अनुपलब्ध रहेगा, इस वजह से यह ट्रेन शनिवार को रद्द रहेगी.

Next Article

Exit mobile version