एक फरवरी से आम लोगों के लिए खुलेगा राजभवन उद्यान

रांची. राजभवन का उद्यान इस बार आमलोगों के लिए एक फरवरी 2018 से खोला जायेगा. लगभग एक हफ्ते तक शहरवासी नि:शुल्क इस उद्यान की सुंदरता निहार सकेंगे. इस बार राजभवन द्वारा नयी व्यवस्था की जा रही है. इसके तहत स्कूली बच्चों, कॉलेज के विद्यार्थियों व आम लोगों के लिए अलग-अलग दिन व समय में प्रवेश […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 19, 2018 8:06 AM
रांची. राजभवन का उद्यान इस बार आमलोगों के लिए एक फरवरी 2018 से खोला जायेगा. लगभग एक हफ्ते तक शहरवासी नि:शुल्क इस उद्यान की सुंदरता निहार सकेंगे. इस बार राजभवन द्वारा नयी व्यवस्था की जा रही है. इसके तहत स्कूली बच्चों, कॉलेज के विद्यार्थियों व आम लोगों के लिए अलग-अलग दिन व समय में प्रवेश कराया जायेगा. उल्लेखनीय है कि राजभवन में देखने के लिए कई किस्म के गुलाब फूल सहित अन्य फूल, पौधे, पेड़, फव्वारे हैं. भूतपूर्व राज्यपाल एसएस रजी के कार्यकाल में इसे आमलोगों के लिए खोलने की परंपरा शुरू की गयी. हर साल बड़ी संख्या में लोग इस उद्यान को देखने पहुंचते हैं.

Next Article

Exit mobile version