Advertisement
झारखंड : बदलेगी बरवादाग पंचायत की तस्वीर, सांसद नथवाणी ने लिया गोद
राज्यसभा सांसद पहुंचे सीताडीह और मुसुंग गांव, ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं, बुनियादी सुविधाएं होंगी दुरुस्त रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गयी सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत झारखंड से राज्यसभा सांसद परिमल नथवाणी ने तीसरे गांव के रूप में बरवादाग पंचायत को गोद लिया है़ अनगड़ा प्रखंड की बरवादाग पंचायत को आदर्श […]
राज्यसभा सांसद पहुंचे सीताडीह और मुसुंग गांव, ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं, बुनियादी सुविधाएं होंगी दुरुस्त
रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गयी सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत झारखंड से राज्यसभा सांसद परिमल नथवाणी ने तीसरे गांव के रूप में बरवादाग पंचायत को गोद लिया है़ अनगड़ा प्रखंड की बरवादाग पंचायत को आदर्श पंचायत के रूप में विकसित किया जायेगा़
इससे पूर्व रांची जिले के नामकुम प्रखंड की जराटोली, बड़ाम पंचायत और कांके ब्लॉक की चूट्टू पंचायत को सांसद श्री नथवाणी ने आदर्श ग्राम के रूप में विकसित कर विकास की लकीर खींची. अब बरवादाग पंचायत की तसवीर बदलेगी़ बरवादाग के ग्रामीणों में विकास के प्रतिललक जगी है़ बुधवार को राज्यसभा सांसद इस पंचायत के सीताडीह और मुसुंग गांव पहुंचे़ ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं.
सांसद ने भरोसा दिलाया कि गांवों की बुनियादी सुविधा दुरुस्त की जायेगी़ उन्होंने गांव के विकास की भावी कार्य योजना बतायी़ सीताडीह में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सामूहिक प्रयास से बरवादाग पंचायत को आदर्श पंचायत के रूप में विकसित किया जायेगा़
स्थानीय लोगों के सहयोग से पंचायत के हर गांव व टोलों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. सांसद ने कहा कि बरवादाग पंचायत का चयन तीसरे सांसद आदर्श ग्राम के रूप में किया गया है. इस गांव का सर्वांगीण विकास उनका लक्ष्य है.
श्री नथवाणी सांसद आदर्श गांव में सामुदायिक भवन, आंगनबाड़ी, सरना स्थल, अखरा आदि प्राथमिक सुविधाएं भी उपलब्ध करवाना चाहते हैं. उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जायेगी़ स्वागत भाषण में मुखिया सीताराम पातर ने कहा कि दशकों से इस पंचायत के लोग विकास के लिए तरसे हैं, अब सांसद के गांव में आगमन से लोगों में एक उत्साह जगा है. अध्यक्षता करते हुए ग्राम प्रधान राजेश बेदिया ने कहा कि प्रभात खबर के प्रयास से सीताडीह में कई कार्य हुए हैं, प्रभात खबर की टीम ने गांव के लोगों के लिए काफी कार्य किया है. रंभा देवी ने कहा कि अब सांसद के प्रयास से गांव की तस्वीर बदलेगी़
कार्यक्रम का संचालन बुधराम बेदिया ने किया. मौके पर ग्रामीणों ने सांसद को अपनी बुनियादी समस्याओं से अवगत कराया.ग्रामीणों ने बंद रेलवे स्टेशन को पुन: प्रारंभ करा कर लोकल ट्रेनों का स्टॉपेज कराने, उच्च विद्यालय स्थापित करने, चुंदरीफॉल का पानी नहर के द्वारा गांवों में पहुंचाने, जर्जर चेकडैमों की मरम्मत कराने, सरईवन, गंझुटोली, हापादाग तक पक्की सड़कों का निर्माण कराने, गांवों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने, स्वरोजगार के लिए इकाई स्थापित करने, छात्र-छात्राओं के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र खोलने, एंबुलेंस देने सहित अन्य मांगें रखी. मौके पर बीडीओ संध्या मुंडू, थानेदार रामबाबू मंडल, शंकर बेदिया, सत्यनारायण मुंडा, मो इरफान, प्रदीप बेदिया, उदय बेदिया, दिवाकर बेदिया, सुकरा लोहरा, जयवंत कच्छप सहित कई ग्रामीण मौजूद थे़
जोन्हा फॉल गये सांसद
राज्यसभा सांसद परिमल नथवाणी बुधवार को अपने वर्किंग टीम के साथ जोन्हा फॉल पहुंचे. सांसद फॉल की नैसर्गिक सुंदरता देख कर मंत्रमुग्ध थे. उन्होंने कहा कि झारखंड को कुदरत ने अपने हाथों से गढ़ा है़
यहां की छटा आलौकिक है़ जोन्हा फॉल के विकसित होने से देश-विदेश से सैलानी यहां पहुंचेंगे, जिससे क्षेत्र के लोगों को बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा. इससे पूर्व जोन्हा फॉल पहुंचने पर सांसद का स्वागत रांची के डीएफओ राजीव लाेचन बख्शी, रेंजर आरके सिंह सहित स्थानीय ग्रामीणों ने परंपरागत तरीके से आैर पुष्प गुच्छ देकर किया. मौके पर सांसद वर्किंग टीम के गुंजन सेठ, नुसरत जहां, नलिन सिन्हा, विजय केरकेट्टा, बीडीओ संध्या मुंडू, थानेदार रामबाबू मंडल सहित कई लोग मौजूद थे़
बड़ाम में टेराकोटा ब्लॉक प्रिंटिंग अौर सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की होगी शुरुआत
रांची. राज्यसभा सांसद परिमल नथवाणी गुरुवार को राज्य खादी बोर्ड कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बोर्ड अध्यक्ष संजय सेठ से मुलाकात की अौर बोर्ड के कार्यों की जानकारी प्राप्त की. परिमल नथवाणी ने बोर्ड द्वारा संचालित सिलाई प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र अौर मधु उत्पादन केंद्रों का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अपने गोद लिये पंचायतों बड़ाम, चुटू अौर बरवादाग में बोर्ड की सहायता से ग्रामीण महिलाअों के लिए स्वरोजगार योजना शुरू करने को लेकर वार्ता की.
बोर्ड अध्यक्ष संजय सेठ ने कहा कि बड़ाम में टेराकोटा ब्लॉक प्रिंटिंग अौर सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत होगी. चुटू पंचायत में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की अौर बरवादाग में मधुमक्खी पालन केंद्र की शुरुआत की जायेगी. परिमल नथवाणी ने संजय सेठ से मुंबई अौर अहमदाबाद में खादी तसर सिल्क की मांग से अवगत कराया अौर इंपोरियम खोलने का आग्रह किया. इस अवसर पर बोर्ड के सीइअो दीपांकर पंडा भी उपस्थित थे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement