Advertisement
रांची विवि के प्रॉक्टर की माता का निधन
इटकी : रांची विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर डॉ दिवाकर मिंज की माता व स्व गोंयदा मिंज की पत्नी कमला मिंज (87 वर्ष) का सोमवार को निधन हो गया. वह पिछले कुछ दिनों से बीमार थीं. आलम नर्सिंग होम में इलाज के क्रम में उन्होंने अंतिम सांस ली. अंतिम संस्कार इटकी मोड़ स्थित आवासीय कब्रगाह में किया […]
इटकी : रांची विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर डॉ दिवाकर मिंज की माता व स्व गोंयदा मिंज की पत्नी कमला मिंज (87 वर्ष) का सोमवार को निधन हो गया. वह पिछले कुछ दिनों से बीमार थीं. आलम नर्सिंग होम में इलाज के क्रम में उन्होंने अंतिम सांस ली. अंतिम संस्कार इटकी मोड़ स्थित आवासीय कब्रगाह में किया गया. वह अपने पीछे चार पुत्र सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गयी हैं.
उनकी अंतिम यात्रा में राष्ट्रीय जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव, विधायक गंगोत्री कुजूर, पूर्व एडीजी रेजी डुंगडुंग, लोहरदगा के एसपी राजकुमार लकड़ा, पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव, आजसू नेता देवशरण भगत, राजकुमार तिर्की, बीडीओ सुरेंद्र उरांव, सीअो नूपुर नलिनी भगत, थाना प्रभारी फिलमोन लकड़ा, प्रो डेलोमयी हांसदा, गोपा मिंज, दिनकर मिंज, कांग्रेस नेता सलीम अंसारी, अंथोनी लकड़ा, शिवसेना जिला महासचिव दीपक सिंह, भोला उरांव, बसंत शाही, झरिया कुजूर, बाबू बशीरूद्दीन, बेड़ो जिप सदस्य मनोज लकड़ा, इसेस साही के अलावा रांची विवि के प्रोफेसर, चिकित्सक व अन्य लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement