वन विकास निगम ने 2017 में की थी 129 करोड़ रुपये के केंदू पत्ते की बिक्री
Advertisement
अब तक 80 करोड़ नहीं वसूल पाया वन निगम धीमी रफ्तार
वन विकास निगम ने 2017 में की थी 129 करोड़ रुपये के केंदू पत्ते की बिक्री कुल बिक्री की तुलना में अब तक हुई है केवल 49.86 करोड़ रुपये की वसूली रांची : वन विकास निगम बीते साल का करीब 80 करोड़ रुपये नहीं वसूल पाया है. 2017 में निगम ने 129 करोड़ रुपये में […]
कुल बिक्री की तुलना में अब तक हुई है केवल 49.86 करोड़ रुपये की वसूली
रांची : वन विकास निगम बीते साल का करीब 80 करोड़ रुपये नहीं वसूल पाया है. 2017 में निगम ने 129 करोड़ रुपये में केंदू पत्ते की बिक्री की थी. इसकी तुलना में 49.86 करोड़ रुपये ही वसूले जा सके हैं. 2017 में तत्कालीन प्रबंध निदेशक एलआर सिंह ने 300 लॉट केंदू पत्ता बेचा था. पहली बार राजस्व 100 करोड़ रुपये से अधिक पहुंचा था. उस वक्त पहले लॉट में 106 तथा दूसरे लॉट में 23 करोड़ रुपये केंदू पत्ते की बिक्री हुई थी.
अब तक मात्र 48 करोड़ की बिक्री : चालू वित्तीय वर्ष के लिए केंदू पत्ते की ऑनलाइन नीलामी से करीब 47.70 करोड़ रुपये की केंदू पत्ते की एडवांस बिक्री हुई है. 300 लॉट में 140 लॉट की बिक्री ही इस बार हुई है. इसमें सबसे अधिक राजस्व गढ़वा प्रमंडल और सबसे कम डालटनगंज को मिला है. पिछले साल डालटनंगज में केंदू पत्ता विक्रेता और वन विकास निगम के अधिकारियों के साथ विवाद हुआ था. विक्रेता बताते हैं कि इस कारण केंदू पत्ता विक्रेताओं ने इसमें रुचि नहीं ली है.
2017 में प्रमंडलवार वसूली की स्थिति (करोड़ रुपये में )
प्रमंडल वसूलनीय राशि वसूली
धालभूम 14.77 8.62
रांची 21.85 8.18
डालटनगंज 28.65 5.57
गढ़वा 39.12 17.00
हजारीबाग 17.95 7.00
गिरिडीह 7.41 3.49
2018 के पहले लॉट की बिक्री
प्रमंडल राशि (करोड़ रुपये में)
धालभूम 3.21
रांची 1.58
डालटनगंज 9.75
गढ़वा 16.47
हजारीबाग 4.66
गिरिडीह 2.16
पिछली बार वाली राशि की वसूली हो रही है. जितने का केंदू पत्ता बिका था, वसूल लिया जायेगा. इस बार मौसम के कारण केंदू पत्ते की गुणवत्ता अच्छी नहीं है. इस कारण पहले लॉट में कुछ कम बिक्री हुई है. उम्मीद है बाकी बचे लॉट में अच्छी कीमत मिलेगी.
आलोक चौरसिया, अध्यक्ष, वन विकास निगम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement