23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा शक्ति से पूरे विश्व की नजर भारत पर

स्वर्णरेखा महोत्सव 2018 का शुभारंभ नगड़ी की जाह्नवी चौधरी को पढ़ाने का जिम्मा लिया मेला को राजकीय दर्जा दिलाने का दिया आश्वासन पिस्कानगड़ी : स्वर्णरेखा नदी की उद्गमस्थली रानीचुआं में तीन दिवसीय स्वर्णरेखा महोत्सव 2018 का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद जयंती सह युवा दिवस के साथ हुआ. युगांतर भारती, स्वामी विवेकानंद ग्रामीण विकास संस्था के संयुक्त […]

स्वर्णरेखा महोत्सव 2018 का शुभारंभ

नगड़ी की जाह्नवी चौधरी को पढ़ाने का जिम्मा लिया
मेला को राजकीय दर्जा दिलाने का दिया आश्वासन
पिस्कानगड़ी : स्वर्णरेखा नदी की उद्गमस्थली रानीचुआं में तीन दिवसीय स्वर्णरेखा महोत्सव 2018 का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद जयंती सह युवा दिवस के साथ हुआ. युगांतर भारती, स्वामी विवेकानंद ग्रामीण विकास संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन झारखंड खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ व अन्य अतिथियों ने किया. श्री सेठ ने कहा कि वर्तमान समय युवाओं का है. देश में युवाओं की संख्या अपेक्षाकृत अधिक है, यही कारण है कि पूरे विश्व की नजर भारत पर टिकी है. उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाअो के साथ-साथ बेटी बढ़ाअो के मंत्र को आत्मसात करने की सलाह दी.
उन्होंने नगड़ी की बेटी जाह्नवी चौधरी को पढ़ाने का भार उठाया. मेला को राजकीय दर्जा दिलाने का आश्वासन दिया. युगांतर भारती के अध्यक्ष अंशुल कुमार ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन अभियान को अभियान के रूप में समाज में उतारने की आवश्यकता है. ताकि गांव का अंतिम व्यक्ति भी स्वच्छता के प्रति जागरूक बना रहे. पत्रकार केशव कुमार भगत ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चल कर ही देश महान बनेगा. कार्यक्रम को सांसद प्रतिनिधि केदार महतो, बजरंग महतो ने भी संबोधित किया. अध्यक्षता तपेश्वर केसरी, संचालन चुड़ामनी महतो व धन्यवाद ज्ञापन प्रदीप कुमार महतो ने किया. मौके पर प्रेमसागर महतो, सुरेश साहू, दौलतराम केसरी, जितेंद्र तिवारी, दीपनारायण महतो, हेमंत केसरी, मधुबाला देवी, दीपक केसरी, कमलेश केसरी, प्रकाश साहू, राजेंद्र महतो, मनोज सिंह, मनीष केसरी, संदीप राज, डॉ अजय कुमार सहित ग्रामीण उपस्थित थे.
भाषण प्रतियोगिता में सलोनी अव्वल: पहले दिन बदलते भारत में युवाओं की भूमिका विषय पर भाषण प्रतियोगिता हुई. इसमें नगड़ी क्षेत्र के दर्जनों विद्यालय के बच्चे शामिल हुए. देश व समाज हित में विद्यार्थियों द्वारा समाजोपयोगी कार्यों की जानकारी दी. प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार सलोनी कुमारी, द्वितीय अमन कुमार व तृतीय पुरस्कार जाह्नवी चौधरी को मिला. डब्ल्यू जॉन मल्टीपरपस स्कूल के बच्चों ने स्वच्छता पर गीत प्रस्तुत किये. कार्यक्रम मेें संत जेजी, लोहिया पब्लिक, विद्या मंदिर, साइंस एकेडमी, सेक्रेड मिशन स्कूल के विद्यार्थी शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें