Advertisement
पुंदाग में बेची गयी जमीनों का नहीं लिया जा रहा लगान, रजिस्ट्री भी बंद
रांची : पुंदाग मौजा में अवैध जमाबंदी कर बेची गयी जमीन का लगान लेना बंद कर दिया गया है. यानी अब इस जमीन की रसीद जारी नहीं हो रही है. पूर्व में हुए म्यूटेशन और जारी रसीद के आधार को भी नहीं माना जा रहा है. यह स्पष्ट कर दिया गया है कि अभी इसकी […]
रांची : पुंदाग मौजा में अवैध जमाबंदी कर बेची गयी जमीन का लगान लेना बंद कर दिया गया है. यानी अब इस जमीन की रसीद जारी नहीं हो रही है. पूर्व में हुए म्यूटेशन और जारी रसीद के आधार को भी नहीं माना जा रहा है. यह स्पष्ट कर दिया गया है कि अभी इसकी रसीद जारी नहीं होगी. अॉनलाइन में इसका अॉप्शन भी नहीं आ रहा है. वहीं इस तरह की जमीन की रजिस्ट्री भी बंद हो गयी है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव केके सोन के आदेश के बाद यह कार्रवाई हुई है.
जानकारी के मुताबिक शहर में सबसे अधिक पुंदाग मौजा में करीब 500 एकड़ भूमि की अवैध तरीके से जमाबंदी की गयी है. ऐसा प्रथम दृष्टया जांच में जिला के अधिकारियों को मिला है. यहां तक पठार व टीले पर भी जमीन माफियाअों की नजर टिकी रही. इसके हिस्से को भी बेच दिया गया है. बड़ी मात्रा में अभी जमीन नहीं बिके हैं, बल्कि बेचने की तैयारी की जा रही है. सचिव के आदेश के बाद ऐसे मामले लटक गये.
1000 फर्जी डीड बनाने का है अनुमान
संबंधित विभाग को भी यह अनुमान है कि करीब 1000 फर्जी डीड बनाये गये हैं. फर्जी डीड के माध्यम से जमीन बेची गयी है. आदिवासियों के नाम वाले 1932 के खतियान को भी बदल दिया गया है. ऐसे मामले में भी अधिकारियों के संज्ञान में आये हैं. यहां तक इसके वोल्यूम में भी छेड़छाड़ कर दी गयी है. वोल्यूम बदल दिये गये. कई मामलों में वोल्यूम ही गायब कर दिये गये हैं.
बेच कर कमाये करोड़ों, फंसे खरीदार
पुंदाग इलाके में फर्जी तरीके से जमीन बेच कर भू-माफियाअों ने करोड़ों कमाये. सूत्रों के मुताबिक शुरू में तो आनन-फानन में कम रेट पर ही जमीन बेची गयी, पर बाद में ऊंची दरों पर भी जमीन बेची गयी. छोटे खरीदारों को जमीन का पूरा कागजात दिखाया गया. म्यूटेशन कराने से लेकर रसीद निर्गत कराना व कब्जा तक का आश्वासन दिया गया. इस तरह जमीन की बिक्री धड़ल्ले से की गयी. अब खरीदार इसमें फंसे हुए हैं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement