रांची : नि:शक्तता आयुक्त सतीश चंद्र ने डीआरएम हटिया को पत्र लिख कर उनसे एक दिव्यांग रेल कर्मी से संबंधित रिपोर्ट मांगी है. दरअसल हटिया में कमर्शियल क्लर्क त्रिलोकी नाथ पंडित को चोरी के इल्जाम में पीटा गया था. बुकिंग कार्यालय में हुई चोरी के लिए तथाकथित रूप से श्री पंडित को जिम्मेवार मानते हुए जीआरपी थाना प्रभारी ने मारपीट की थी.
अायुक्त को दिये ज्ञापन में श्री पंडित ने लिखा था कि जिस काउंटर से चोरी हुई है, उसके तथा इनके काउंटर के बीच दीवार है. ऐसे में वह चोरी कैसे कर सकते हैं. आयुक्त ने दिव्यांग जन अधिकार अधिनियम-2016 का हवाला देते हुए लिखा है कि बगैर जांच के किसी दिव्यांग को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करना गंभीर मामला है. इस संबंध में दोषी के खिलाफ कार्रवाई अपेक्षित है.
उन्होंने डीआरएम से मामले की जांच कर की गयी कार्रवाई सहित दो बिंदुअों पर रिपोर्ट मांगी है. पहला क्या चोरी गयी रकम की वसूली इस घटना से संबंधित प्राथमिकी दर्ज करने से पूर्व की गयी है तथा दूसरा क्या दिव्यांग के साथ बगैर जांच किये मारपीट उचित है? डीआरएम को 15 दिनों में रिपोर्ट देनी है.