Advertisement
बोड़ाम में स्थापित होगी वीर बिरसा की प्रतिमा : सहिस
पटमदा. बोड़ाम हाट परिसर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थापित होगी. इसे लेकर गुरुवार को विधिवत भूमि पूजन किया गया. मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित आजसू विधायक रामचंद्र सहिस ने कहा कि वीर बिरसा मुंडा व सिद्धू-कान्हू की विचारधारा को अपना कर ही राज्य का विकास किया जा सकता है. इसे लेकर उनकी विचारधारा-सिद्धांतों […]
पटमदा. बोड़ाम हाट परिसर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थापित होगी. इसे लेकर गुरुवार को विधिवत भूमि पूजन किया गया. मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित आजसू विधायक रामचंद्र सहिस ने कहा कि वीर बिरसा मुंडा व सिद्धू-कान्हू की विचारधारा को अपना कर ही राज्य का विकास किया जा सकता है. इसे लेकर उनकी विचारधारा-सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है.
श्री सहिस ने कहा कि भगवान बिसरा ने ब्रिटिश शासन के खिलाफ उलगुलान का बिगुल फूंका था, जो आगे चल कर आंदोलन में बदल गया. जल, जमीन व जंगल की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिये. ऐसे महापुरुष झारखंडियों के प्रेरणास्रोत हैं. मौके तमाड़ के विधायक विकास मुंडा के अलावा बिरसा मुंडा के वंशज सुखराम मुंडा, सिद्धू-कान्हू के वंशज मंडल मुर्मू समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement