10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्किल समिट आज : राष्ट्रीय युवा दिवस पर कार्यक्रम, 25,000 नियुक्ति पत्र बांटे जायेंगे

रांची : स्किल समिट 2018 की तैयारी पूरी कर ली गयी है. राष्ट्रीय युवा दिवस पर 12 जनवरी को होनेवाले इस कार्यक्रम में 25 हजार युवाओं को रोजगार दिया जायेगा. राजधानी के अलावा सभी जिलों में नियुक्ति पत्र का वितरण किया जायेगा. राजधानी में खेलगांव के टाना भगत इंडोर स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन […]

रांची : स्किल समिट 2018 की तैयारी पूरी कर ली गयी है. राष्ट्रीय युवा दिवस पर 12 जनवरी को होनेवाले इस कार्यक्रम में 25 हजार युवाओं को रोजगार दिया जायेगा. राजधानी के अलावा सभी जिलों में नियुक्ति पत्र का वितरण किया जायेगा. राजधानी में खेलगांव के टाना भगत इंडोर स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. राजधानी में छह हजार चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा.
कार्यक्रम को लिम्का वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज कराया जायेगा. इसके लिए पत्र भेजा गया है. सबसे अधिक रोजगार देनेवाली कंपनी वेल्सपन इंडिया, सबसे अधिक प्रशिक्षण देनेवाली संस्थान विजनरी स्किल को पुरस्कृत किया जायेगा. इस मौके पर स्किल पॉलिसी का ड्रॉफ्ट भी जारी किया जायेगा. श्रम मंत्री राज पलिवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश पढ़ेेंगे.
चार केंद्रीय मंत्री समेत कई गणमान्य होंगे शामिल
धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय कौशल विकास मंत्री
रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय कानून मंत्री
जयंत सिन्हा, नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री
सुदर्शन भगत, केंद्रीय राज्य मंत्री
डॉ नीरा यादव, शिक्षा मंत्री
राजबाला वर्मा, मुख्य सचिव
संगीता रेड्डी, अपोलो हॉस्पिटल्स के ज्वाइंट एमडी
एमएम सिंह, मारुति सुजुकी के कार्यकारी सलाहकार व बोर्ड के सदस्य
केबी कचरू, कार्लसन रेडिसन होटल साउथ एशिया के विशिष्ठ अध्यक्ष व प्रधान सलाहकार
एलबी तियोंग, निदेशक, एशिया आइटीआइ सिंगापुर
बंदना लुथरा, वीएलसीसी के अध्यक्ष
रघुवर दास, मुख्यमंत्री
सुभाष घई,
फिल्म निर्माता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें