10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : पेट्रोल पंप से 3.5 लाख की लूट, कर्मी को मारी गोली

पिठोरिया : बाइक में पेट्रोल भराने के बहाने पहुंचे छह अपराधियों ने थाना क्षेत्र के बाढ़ु स्थित भारत पेट्रोलियम पंप से साढ़े तीन लाख रुपये लूट लिये. वहीं नोजल मैन रंजन उरांव को गोली मार दी. उसके कंधे में गोली लगी है. उसे कांके नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. यह […]

पिठोरिया : बाइक में पेट्रोल भराने के बहाने पहुंचे छह अपराधियों ने थाना क्षेत्र के बाढ़ु स्थित भारत पेट्रोलियम पंप से साढ़े तीन लाख रुपये लूट लिये. वहीं नोजल मैन रंजन उरांव को गोली मार दी. उसके कंधे में गोली लगी है. उसे कांके नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. यह घटना गुरुवार रात करीब नौ बजे की है. तेल लेने के बहाने पेट्रोल पंप पर पहुंचे अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसी क्रम में एक गोली नोजल मैन रंजन को लग गयी.
यह देख ग्राहक और पेट्रोल पंप कर्मी भाग गये. इसका लाभ उठा अपराधी कैश काउंटर में रखे रुपये लेकर रांची की ओर भाग गया.
लोगों ने सड़क जाम की : इस लूटकांड से गुस्साये लोगों ने रांची-पिठोरिया मार्ग को जाम कर दिया व अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. समाचार लिखे जाने तक रोड जाम था. पुलिस लुटेरों की तलाश में छापामारी कर रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें