तीन महीने से गिरिडीह के सुखदेव महतो की डेड बॉडी पड़ी है दुबई में, दो से तीन दिनों में आ जायेगी
सुनील चौधरी
रांची : धनबाद के कुणाल को ईरान की जेल से रिहा कराने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ईरान स्थित भारतीय दूतावास को आवश्यक निर्देश दिया है. कुणाल के साथ-साथ झारखंड के ही एक और युवा निजाम भी ईरान की जेल में बंद है. उसके बाबत भी विदेश मंत्री ने आवश्यक निर्देश दिया है.
यह जानकारी झारखंड के पर्यटन मंत्री अमर बाउरी ने दी. बुधवार को प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ अलग से उनकी बैठक हुई. बैठक में उन्होंने कुणाल और निजाम का मुद्दा उठाया था. जिस पर विदेश मंत्री ने संज्ञान तत्काल लिया. उन्होंने कहा कि दो से तीन दिनों में यह मामला सुलझ जायेगा.
तीन महीने बाद सुखदेव की डेड बॉडी आयेगी
श्री बाउरी ने गिरिडीह के सुखदेव महतो का मामला भी उठाया. कहा कि दुबई में सुखदेव महतो का देहांत हो गया है. तीन महीने से उनकी डेड बॉडी दुबई में ही है. उन्होंने डेड बॉडी मंगाने का आग्रह किया. विदेश मंत्री ने तत्काल इस मामले में संज्ञान लेते हुए भारतीय दूतावास से संपर्क किया. उन्होंने कहा कि अगले तीन दिनों में सुखदेव महतो की डेड बॉडी झारखंड आ जायेगी.
कबूतरबाजी पर लगेगा अंकुश, खुलेगा विदेश भवन
पर्यटन मंत्री श्री बाउरी ने बताया कि कुछ फर्जी एजेंट विदेशों में मजदूरों को काम के लिए ले जाते हैं और उन्हें उनके ही हाल पर छोड़ देते हैं. जबकि विदेशों में काम कराने के लिए छह से सात एजेंसी ही अधिकृत है. फर्जी एजेंसी गलत डॉक्यूमेंट तैयार करा कर कबूतरबाजी कराते हैं.
इस मुद्दे पर भी विदेश मंत्री से बातचीत हुई है. जल्द ही कबूतरबाजी पर रोक लगेगी. माइग्रेशन डिपार्टमेंट की एक योजना है. इसके तहत राज्यों में विदेश मंत्रालय द्वारा विदेश भवन की स्थापना की जाती है. मुंबई में यह है. रांची में भी ऐसा ही एक कार्यालय खोलने की मांग की गयी है. केंद्र सरकार द्वारा डेढ़ से दो एकड़ जमीन की मांग की गयी है.
मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश पर उन्होंने यह मांग की है. जल्द ही झारखंड में जमीन उपलब्ध करा दी जायेगी. इसके बाद कार्यालय के खुल जाने पर झारखंड से विदेश में काम के लिए जाने वालों का सारा ब्योरा उपलब्ध रहेगा.