Advertisement
हरमू नदी के किनारे से हटाये खटाल डोरंडा सब्जी मंडी में भी चला अभियान
रांची : रांची नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने दूसरे दिन मंगलवार को भी हरमू नदी किनारे पर बसे खटालों को हटाया. इस दौरान निगम की टीम ने खटाल संचालकों को चेतावनी दी कि वे जमीन खरीदकर बाउंड्री करवा लें. उसके बाद खटाल चलायें. निगम को इस पर किसी प्रकार की आपत्ति नहीं है, लेकिन […]
रांची : रांची नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने दूसरे दिन मंगलवार को भी हरमू नदी किनारे पर बसे खटालों को हटाया. इस दौरान निगम की टीम ने खटाल संचालकों को चेतावनी दी कि वे जमीन खरीदकर बाउंड्री करवा लें. उसके बाद खटाल चलायें. निगम को इस पर किसी प्रकार की आपत्ति नहीं है, लेकिन इस प्रकार खुले में सरकारी भूखंड पर खटाल चलाने की अनुमति नहीं दी जायेगी.
निगम के अधिकारियों के आदेश पर खटाल संचालक अपनी-अपनी गाय और भैंस लेकर विद्यानगर की ओर चले गये. इस दौरान निगम के इंफोर्समेंट अफसरों ने खटाल संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिया कि बार-बार चेतावनी के बाद आपलोग नदी किनारे लाकर गाय व भैंस को रख रहे हैं. यह काफी गंभीर है. अगर भविष्य में इस प्रकार की शिकायत मिली, तो गाय व भैंस को जब्त किया जायेगा.सब्जी मार्केट में दुकानदारों को दी गयी चेतावनी : नगर निगम की टीम डोरंडा सब्जी मार्केट भी पहुंची.
यहां सड़क किनारे अव्यवस्थित रूप से मुर्गा व मछली की दुकानें लगा रहे दुकानदारों को निगम की टीम ने चेतावनी दी कि नाली पर दुकान न लगायें. हर दुकानदार अपने यहां डस्टबिन रखे. जो दुकानदार निगम के आदेशों का पालन नहीं करता है, उसका सामान जब्त किया जायेगा और जुर्माना भी लगाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement