14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : कोर्ट की शर्त पर पूर्व मंत्री योगेंद्र साव जेल से छूटे, इधर, पत्नी निर्मला देवी भी जेल से रिहा

भोपाल में रहना होगा, तब हुए रिहा आज हजारीबाग कोर्ट में होंगे पेश विधायक निर्मला देवी व पूर्व मंत्री को रहना होगा भोपाल में दुमका : पूर्व मंत्री योगेंद्र साव को बड़कागांव थाना कांड संख्या 228/16 में सुप्रीम कोर्ट से जमानत दिये जाने पर उन्हें मंगलवार की शाम दुमका सेंट्रल जेल से रिहा कर दिया […]

भोपाल में रहना होगा, तब हुए रिहा
आज हजारीबाग कोर्ट में होंगे पेश
विधायक निर्मला देवी व पूर्व मंत्री को रहना होगा भोपाल में
दुमका : पूर्व मंत्री योगेंद्र साव को बड़कागांव थाना कांड संख्या 228/16 में सुप्रीम कोर्ट से जमानत दिये जाने पर उन्हें मंगलवार की शाम दुमका सेंट्रल जेल से रिहा कर दिया गया. शर्त रखी गयी है कि उन्हें भोपाल में रहना होगा. हजारीबाग से उन्हें लेने पहुंचे उनके बेटे अंकित राज ने बताया कि न्यायालय के आदेश का पालन होगा, लेकिन फैसले पर पुनर्विचार के लिए वे लोग कोर्ट में गुहार लगायेंगे. अंकित ने बताया कि आज उनकी मां रामगढ़ जेल से रिहा हो रही हैं.
चूंकि सदन चल रहा है, इसलिए सदन के बाद वह भी भोपाल जायेंगी. बुधवार को श्री साव हजारीबाग के कोर्ट में पेश होंगे. श्री साव के जेल से निकलने के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया. श्री साव जेल से निकलने के बाद भरत नामक चाय दुकानदार के यहां गये और पानी पीने के बाद चाय पी. मौके पर कांग्रेस नेता मनोज अंबष्ट, महेश राम चंद्रवंशी, डॉ सुशील मरांडी, संजीत कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
इधर, पत्नी निर्मला देवी भी रामगढ़ जेल से रिहा
रामगढ़ : बड़कागांव क्षेत्र की कांग्रेस विधायक निर्मला देवी देर शाम रामगढ़ के चाहा स्थित उप कारा से रिहा हुईं. इससे पूर्व रामगढ़ व्यवहार न्यायालय द्वारा बेल दिये जाने के बाद जेल में बेल बांड पर हस्ताक्षर कराने गये व्यक्ति को विधायक ने बेल बांड पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया. काफी देर तक प्रयास के बाद विधायक द्वारा बेल बांड पर हस्ताक्षर किया गया.
विधायक निर्मला देवी देर शाम जेल के सभी आवश्यक निर्देशों को पूरा करने के बाद जेल से बाहर निकलीं. जेल गेट पर खड़े काफी संख्या में कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ताओं द्वारा निर्मला देवी का माला पहना कर स्वागत किया. इस दौरान रामगढ़ पुलिस ने विधायक को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में रखा. विधायक निर्मला देवी के जेल से रिहा होने की खुशी में समर्थकों ने जेल के समीप पटाखे फोड़े. इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष बलजीत सिंह बेदी, शहजादा अनवर, मुकेश यादव, रणधीर गुप्ता, पंकज आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें