Advertisement
अपर बाजार में चला स्वच्छता अभियान
रांची : स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 के तहत झारखंड चेंबर की ओर से अपर बाजार के कुंजलाल स्ट्रीट में सोमवार को स्वच्छता अभियान चलाया. अभियान के दौरान चेंबर की ओर से नीले और हरे डस्टबिन भी बांटे गये. चेंबर अध्यक्ष रंजीत गाड़ोदिया ने राजधानी के व्यापारियों से स्वच्छता सर्वेक्षण में सामूहिक रूप से सहयोग करने की अपील […]
रांची : स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 के तहत झारखंड चेंबर की ओर से अपर बाजार के कुंजलाल स्ट्रीट में सोमवार को स्वच्छता अभियान चलाया. अभियान के दौरान चेंबर की ओर से नीले और हरे डस्टबिन भी बांटे गये.
चेंबर अध्यक्ष रंजीत गाड़ोदिया ने राजधानी के व्यापारियों से स्वच्छता सर्वेक्षण में सामूहिक रूप से सहयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि हम अपने शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रथम स्थान दिलायें. व्यापारी अपने दुकानों और घरों के कम से कम 10 मीटर की दूरी तक साफ-सुथरा रखें.
व्यापार और उद्योग जगत के बिना परस्पर सहयोग के इस अभियान की सफलता संभव नहीं है. महासचिव कुणाल अजमानी व्यापारियों ने कहा कि ‘राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान‘ को सफल बनाने में सभी व्यापारी सक्रिय रूप से जुडें. एक जिम्मेदार नागरिक हाेने का परिचय दें. कार्यक्रम में डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय के अलावा चेंबर के सह सचिव प्रवीण छाबडा, अश्विनी रजगढ़िया, कोषाध्यक्ष राहुल मारू, रोहित पोद्दार, विकास विजयवर्गीय, अमित शर्मा आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement