10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेंडर के घर से आभूषण के साथ 50 हजार ले गये चोर

रांची : डीटीओ कार्यालय, रांची में वेंडर अब्दुल्ला अंसारी के घर की कुंडी तोड़कर चोरों ने कई सामानों पर हाथ साफ कर दिया. करीब डेढ़ लाख रुपये के आभूषण और 50 हजार रुपये नकद चोर ले गये. इस संबंध में पीड़ित ने पुंदाग थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इन्होंने कहा है कि वे मूल […]

रांची : डीटीओ कार्यालय, रांची में वेंडर अब्दुल्ला अंसारी के घर की कुंडी तोड़कर चोरों ने कई सामानों पर हाथ साफ कर दिया. करीब डेढ़ लाख रुपये के आभूषण और 50 हजार रुपये नकद चोर ले गये.
इस संबंध में पीड़ित ने पुंदाग थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इन्होंने कहा है कि वे मूल रूप से चान्हो थाना क्षेत्र के बिजुपाड़ा के रहनेवाले हैं. पुंदाग थाना क्षेत्र के दीपाटोली, फातिमा नगर में अपने साढ़ू के मकान में किराये पर रहते हैं. शुक्रवार को वे और उनके साढ़ू का परिवार एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए सिमडेगा जिले के बानो गये थे.
रविवार को लौटे तो देखा कि घर की कुंडी टूटी हुई है. अंदर गया तो आलमीरा भी खुला था. इसमें रखा सोने का गले का हार, झुमका और चांदी का कमरधन आदि जो कि डेढ़ लाख रुपये का था, चोर ले गये. साथ ही आलमीरा में रखा 50 हजार रुपये भी उठा ले गये. उक्त पैसा वह गाड़ियों का टैक्स आदि जमा करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का अपने पास रखा था.
सिकंदर गद्दी पर पुलिस को शक
पुंदाग थाना प्रभारी के मुताबिक इस क्षेत्र का सिकंदर गद्दी दो माह पूर्व ही जेल से छूटकर आया है. उसने सदर थाना, बरियातू थाना इलाके के फ्लैटों में चोरी करने की कई वारदातों को पूर्व में अंजाम दिया था. इसी वजह से उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. इसके अलावा भी कुछ लोग पर शक है. सभी की पड़ताल की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें