10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : तीसरे माह भी उत्पादन लक्ष्य से पीछे सीसीएल

9.50 मिलियन टन की तुलना में 4.68 मिलियन टन कोयले का उत्पादन रांची : सीसीएल लगातार तीसरे महीने अपने उत्पादन लक्ष्य से पीछे रहा. कंपनी दिसंबर का तय उत्पादन लक्ष्य पूरा नहीं कर पायी. कंपनी को 9.50 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य तय था. इसकी तुलना में कंपनी ने 4.68 मिलियन टन कोयले का […]

9.50 मिलियन टन की तुलना में 4.68 मिलियन टन कोयले का उत्पादन
रांची : सीसीएल लगातार तीसरे महीने अपने उत्पादन लक्ष्य से पीछे रहा. कंपनी दिसंबर का तय उत्पादन लक्ष्य पूरा नहीं कर पायी. कंपनी को 9.50 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य तय था. इसकी तुलना में कंपनी ने 4.68 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया.
जानकारी के मुताबिक दिसंबर में सीसीएल का प्रदर्शन पूरी कोल इंडिया में सबसे खराब रहा. बताया जाता है कि कंपनी तय लक्ष्य का मात्र 60 फीसदी कोयला ही उत्पादन कर पायी है.
इस प्रकार पिछले तीन माह के प्रदर्शन के कारण कंपनी चालू वित्तीय वर्ष में तय लक्ष्य से पीछे हो गयी. हालांकि, शुरुआती महीनों में कंपनी का उत्पादन अच्छा था. कई महीनों तक कंपनी ने तय लक्ष्य से डेढ़ गुना अधिक तक उत्पादन किया था. कोल इंडिया ने दिसंबर तक 37.29 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया है. इतनी अवधि में कोल इंडिया का लक्ष्य 39.50 मिलियन टन कोयला उत्पादन का था.
कोल इंडिया ने किया करीब 94 फीसदी उत्पादन
कोल इंडिया ने दिसंबर तक तय लक्ष्य का करीब 94 फीसदी कोयले का उत्पादन किया है. अप्रैल से दिसंबर तक कोल इंडिया का 406.58 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य था. इसकी तुलना में कंपनी ने 383.93 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया है. पिछले साल की तुलना में कंपनी ने 1.6 फीसदी अधिक कोयले का उत्पादन किया है.
उत्पादन पर असर
पिछले तीन माह के प्रदर्शन के कारण चालू वित्तीय वर्ष में तय लक्ष्य से पीछे हो गया सीसीएल पिछले साल की तुलना में 1.6 फीसदी अधिक कोयले का उत्पादन किया है कोल इंडिया ने अक्तूबर से ही खराब चल रही है स्थिति
सीसीएल का उत्पादन अक्तूबर से खराब हो गया है. सितंबर में गोपाल सिंह को कोल इंडिया के चेयरमैन का प्रभार दिया गया था. इसके बाद वाले माह से ही कंपनी का उत्पादन लगातार गिर रहा है.
माह लक्ष्य उत्पादन
अप्रैल 4.09 3.51
मई 3.00 3.38
जून 2.00 3.29
जुलाई 2.00 3.11
अगस्त 5.00 7.55
सितंबर 2.50 3.82
अक्तूबर 6.00 4.69
नवंबर 8.00 6.08
दिसंबर 9.50 5.68

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें