14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : युवा दिवस पर 25000 युवाओं को दिया जायेगा नियुक्ति पत्र

श्रम विभाग के अपर मुख्य सचिव डीके तिवारी ने कहा कौशल विकास मिशन के निदेशक ने प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार देने का किया आग्रह रांची : राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर राज्य के 25000 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. राज्य ही नहीं, देश में यह पहला अवसर होगा जब युवा दिवस पर इतनी […]

श्रम विभाग के अपर मुख्य सचिव डीके तिवारी ने कहा

कौशल विकास मिशन के निदेशक ने प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार देने का किया आग्रह

रांची : राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर राज्य के 25000 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. राज्य ही नहीं, देश में यह पहला अवसर होगा जब युवा दिवस पर इतनी संख्या में युवाओं को रोजगार दिया जायेगा. राज्य सरकार का यह एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है. यह बातें श्रम विभाग के अपर मुख्य सचिव डीके तिवारी ने गुरुवार को दिल्ली में आयोजित इंडस्ट्री कनेक्ट कार्यक्रम में कही.

झारखंड काैशल विकास मिशन सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में दिल्ली व एनसीआर के लगभग 60 औद्योगिक प्रतिष्ठान के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. डॉ तिवारी ने कहा कि मोमेंटम झारखंड राज्य के युवाओं को रोजगार का अवसर उपलब्ध करा रहा है.

मोमेंनटम झारखंड के दौरान जो एमओयू हुए हैं, उन्हें धरातल पर उतराने का काम शुरू हो गया है. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सह कौशल विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि झारखंड में 18 से 35 वर्ष के युवाओं की संख्या लगभग एक करोड़ से अधिक है. श्री सिंह ने इस युवा शक्ति को कुशल मानव संसाधन बनाने की बात कही.

उन्होंने झारखंड में कौशल विकास के तहत चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी. कौशल विकास मिशन सोसाइटी के निदेशक रवि रंजन ने कंपनी के प्रतिनिधियों से प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार देने का आग्रह किया. कार्यक्रम में झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अमर झा समेत विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें