10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठी सिविल सेवा परीक्षा 29 से

15 जनवरी 2018 से डाउनलोड होगा एडमिट कार्ड रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा छठी सिविल सेवा परीक्षा (2016) 29 जनवरी 2018 से होगी. परीक्षा के लिए रांची में 11 केंद्र बनाये गये हैं. अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड डाक द्वारा नहीं भेजे जायेंगे. अभ्यर्थी को आयोग के वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करना […]

15 जनवरी 2018 से डाउनलोड होगा एडमिट कार्ड
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा छठी सिविल सेवा परीक्षा (2016) 29 जनवरी 2018 से होगी. परीक्षा के लिए रांची में 11 केंद्र बनाये गये हैं. अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड डाक द्वारा नहीं भेजे जायेंगे. अभ्यर्थी को आयोग के वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा.
एडमिट कार्ड 15 जनवरी 2018 से डाउनलोड होगा. डाउनलोड नहीं होने की स्थिति में आयोग के हेल्पलाइन नंबर 0651-2213009 पर संपर्क किया जा सकता है या फिर आयोग के पूछताछ काउंटर से 23 जनवरी से 25 जनवरी 2018 तक अपना नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि व रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ आवेदन देकर एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. अभ्यर्थी वेबसाइट से एडमिट कार्ड के अलावा उपस्थिति पत्र भी डाउनलोड करेंगे.
अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड, उपस्थिति पत्र के अलावा दो स्टंप साइज अपना फोटो, वैध पहचान पत्र परीक्षा केंद्र पर अवश्य लायेंगे. परीक्षा केंद्र में किसी प्रकार का इलेक्ट्रोनिक उपकरण, मोबाइल, कैलकुलेटर, डिवाइस, गैजेट्स आदि लेकर नहीं आयेंगे. अभ्यर्थी को सभी पत्रों की परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य होगा. 326 पदों पर नियुक्ति के लिए इस परीक्षा में कुल छह हजार अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं. आयोग द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह 10 बजे से दिन के एक बजे तक अौर द्वितीय पाली दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी. 29 जनवरी को पहली पाली में पहले पेपर व द्वितीय पाली में दूसरे पेपर की परीक्षा होगी. जबकि एक फरवरी को प्रथम पाली में तीसरे पेपर, तीन फरवरी को प्रथम पाली में चौथे पेपर, पांच फरवरी को प्रथम पाली में पांचवें पेपर अौर सात फरवरी 2018 को प्रथम पाली में छठे पेपर की परीक्षा होगी.
कुल 326 पदों में प्रशासनिक सेवा के 143 पद, वित्त सेवा के 104 पद, शिक्षा सेवा के 36 पद, सहकारिता सेवा के 09 पद, सामाजिक सुरक्षा सेवा के तीन पद, सूचना सेवा के सात पद, पुलिस सेवा के छह पद अौर योजना सेवा के 18 पद शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें