13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

363 डीलरों ने किया बेहतर कार्य, 161 को शो कॉज जारी

राशन वितरण में 99 प्रतिशत से अधिक का आंकड़ा पार करनेवाले राशन डीलर आज होंगे पुरस्कृत रांची : रांची जिले 363 राशन डीलरों ने बेहतर कार्य किया है. राशन वितरण में 99 प्रतिशत से अधिक का आंकड़ा पार किया है. वहीं, 161 राशन डीलर ऐसे भी हैं, जिनका राशन वितरण का आंकड़ा 90 प्रतिशत से […]

राशन वितरण में 99 प्रतिशत से अधिक का आंकड़ा पार करनेवाले राशन डीलर आज होंगे पुरस्कृत
रांची : रांची जिले 363 राशन डीलरों ने बेहतर कार्य किया है. राशन वितरण में 99 प्रतिशत से अधिक का आंकड़ा पार किया है. वहीं, 161 राशन डीलर ऐसे भी हैं, जिनका राशन वितरण का आंकड़ा 90 प्रतिशत से भी कम है. जिन राशन डीलरों ने बेहतर कार्य किया है, उन्हें प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा. वहीं, 90 प्रतिशत से कम आंकड़े वाले राशन डीलरों को शो-कॉज जारी किया जायेगा.
इस संबंध में जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि 90 से कम आंकड़े वाले राशन डीलरों की अनुज्ञप्ति का नवीकरण तब तक नहीं होगा, जब तक संतोषजनक जवाब नहीं मिलेगा. तीन जनवरी को समाहरणालय में होनेवाली मासिक बैठक में बेहतर कार्य करनेवाले राशन डीलरों को सम्मानित किया जायेगा. श्री गुप्ता ने बताया कि दिसंबर माह में 18 प्रखंडों में 99 प्रतिशत अनाज का वितरण किया गया है. रांची जिले में तीन लाख तीन हजार कार्ड धारियों में से करीब तीन लाख को वितरण कर दिया गया है.
राशन वितरण का विवरण
प्रखंड 90% से कम 99 % से अधिक
सिल्ली 04 32
सोनाहातू 01 07
राहे 00 08
तमाड़ 18 14
खलारी 18 13
ओरमांझी 04 12
मांडर 06 27
नामकुम 25 02
कांके 39 38
लापुंग 08 08
इटकी 00 19
बेड़ो 05 54
बुढ़मू 07 18
बुंडू(नगर पर्षद) 04 03
अनगड़ा 06 32
चान्हो 11 36
रातू 01 30
बुंडू 07 10

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें