Advertisement
आठवीं बोर्ड परीक्षा के पांच विषयों का मॉडल सेट प्रश्न पत्र हुआ तैयार
रांची : आठवीं बोर्ड परीक्षा को लेकर जैक (झारखंड एकेडमिक काउंसिल) ऑनलाइन मॉडल सेट प्रश्न पत्र जारी करेगा. जैक ने पांच विषयों (गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी व हिंदी) का मॉडल सेट प्रश्न पत्र तैयार किया है. कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा 20 फरवरी से होगी. परीक्षा का विस्तृत प्रोग्राम जल्द जारी किया जायेगा. सभी […]
रांची : आठवीं बोर्ड परीक्षा को लेकर जैक (झारखंड एकेडमिक काउंसिल) ऑनलाइन मॉडल सेट प्रश्न पत्र जारी करेगा. जैक ने पांच विषयों (गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी व हिंदी) का मॉडल सेट प्रश्न पत्र तैयार किया है. कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा 20 फरवरी से होगी. परीक्षा का विस्तृत प्रोग्राम जल्द जारी किया जायेगा.
सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को 15 जनवरी तक जिलों में कक्षा आठ के विद्यार्थियों की संख्या देने को कहा गया है. परीक्षा को लेकर प्रश्न पत्र जैक द्वारा सभी जिलों को उपलब्ध कराया जायेगा. परीक्षा जिला स्तर पर ली जायेगी. परीक्षा गृह केंद्रों पर होगी, पर वीक्षण का कार्य अपने विद्यालय के शिक्षक नहीं करेंगे. उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन भी जिला स्तर पर होगा.
शिक्षक अपने विद्यालय के बच्चों की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन नहीं करेंगे. जैक द्वारा गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी व हिंदी विषय की परीक्षा के लिए ही प्रश्न पत्र दिया जायेगा. इसके अलावा अन्य विषयों की परीक्षा विद्यालय स्तर पर होगी. प्रश्न पत्र भी विद्यालय स्तर पर ही तैयार किया जायेगा. परीक्षा के प्रारूप को जैक बोर्ड की स्वीकृति मिल गयी है.
जैक ऑनलाइन जारी करेगा प्रश्न पत्र
20 फरवरी से गृह केंद्रों पर शुरू होगी परीक्षा
परीक्षा के प्रारूप को जैक बोर्ड की स्वीकृति मिली
15 जनवरी तक जिलों में कक्षा आठ के विद्यार्थियों की संख्या देने को कहा गया
वीक्षण का कार्य अपने विद्यालय के शिक्षक नहीं कर सकेंगे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement