Advertisement
झारखंड : नये साल में चुनावी रोमांच चढ़ेगा परवान, जानिए क्या कहते हैं राजनीतिक दल
नगर निकाय चुनाव से लेकर लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए बनेगा जंग का माहौल गठबंधन से लेकर पक्ष-विपक्ष की राजनीति में सरगरमी तेज होगी राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू की रांची : आनेवाले वर्ष में राजनीति की बिसात बिछेगी़ नये साल में चुनावी रोमांच परवान चढ़ेगा़ नगर निकाय चुनाव से लेकर लोकसभा और विधानसभा […]
नगर निकाय चुनाव से लेकर लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए बनेगा जंग का माहौल
गठबंधन से लेकर पक्ष-विपक्ष की राजनीति में सरगरमी तेज होगी
राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू की
रांची : आनेवाले वर्ष में राजनीति की बिसात बिछेगी़ नये साल में चुनावी रोमांच परवान चढ़ेगा़ नगर निकाय चुनाव से लेकर लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए माहौल बनेगा़ पार्टियां चुनावी जंग के लिए मैदान में उतरेगी़ साल के शुरू में ही नगर निकाय चुनाव होने है़
इस चुनाव में मेयर-डिप्टी मेयर के पद पर दलगत चुनाव होगा़ मेयर-डिप्टी मेयर का चुनाव भी आनेवाले वर्ष में राजनीतिक दलों की प्रतिष्ठा से जुड़नेवाला है़ लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए नगर निकाय का चुनाव प्लॉट तैयार करेगा़ हालांकि लोकसभा और विधानसभा का चुनाव वर्ष 2019 में होना है, लेकिन चुनावी रंग पहले से चढ़ने लगेगा़ गठबंधन से लेकर पक्ष-विपक्ष की राजनीति में सरगरमी तेज होगी़ राजनीतिक दलों ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है़ सभी राजनीतिक दल मैदान में कूदने से पहले संगठन को दुरुस्त करने में लगे है़
पंचायत से लेकर बूथ तक संगठन को विस्तार देने की कार्य योजना बनायी है़ भाजपा, झामुमो, कांग्रेस, झाविमो सहित सभी छोटे-बड़े दल सदस्यता अभियान से लेकर बूथ कमेटी को शक्ल दे रहे है़ं यह सबकुछ आने वाले समय के लिए चुनावी एक्सरसाइज है़
क्या कहते हैं राजनीतिक दल
विपक्ष मुद्दा विहीन
हमारे लिए चुनाव में कोई चुनौती नहीं : भाजपा
भाजपा के महामंत्री दीपक प्रकाश का मानना है कि विपक्ष उनके लिए आने वाले दिनों में कोई फैक्टर नहीं होगा़ पार्टी आने वाले चुनाव में और बेहतर करेगी़ श्री प्रकाश कहते हैं कि विपक्ष मुद्दा विहीन है़ अवसरवादी और वशंवाद की राजनीति करते है़ं विपक्ष हमारे के लिए कोई चुनौती नहीं है़
भाजपा जनाकांक्षाओं की प्रतीक है़ आनेवाले समय में हम संगठन को और भी धारदार बनायेंगे़ 29 हजार बूथों पर संगठन को मजबूत करना है़ केंद्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को हम जनता के बीच लेकर जायेंगे़आने वाले समय में चुनाव परिणाम और भी बेहतर होंगे़
भाजपा ने जनता का भरोसा तोड़ दिया, संघर्ष हमारी पहचान : झामुमो
झामुमो के प्रवक्ता विनोद पांडेय का कहना है कि भाजपा ने राज्य में जनता का भरोसा तोड़ दिया है़ झामुमो से लोगों की उम्मीद है़ राज्य सरकार आम लोगों की भावनाओं के विपरित काम कर रही है़ झारखंड का सपना तोड़ा जा रहा है़
झामुमो का जन्म ही संघर्ष से हुआ है़ हम सत्ता में रहे या सत्ता से बाहर, आम झारखंडियों के लिए संघर्ष करते रहेंगे. आने वाले वर्ष की चुनौतियों के लिए पार्टी तैयार है़ शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन के नेतृत्व में जनता का भरोसा बढ़ा है़ नगर निकाय चुनाव हो या फिर कोई दूसरा चुनाव, संगठन तैयार है़
भाजपा को आने वाले समय में जनता शिकस्त देगी़
अनैतिक राजनीति का अंत होगा, ईमानदार राजनीति चलेगी : झाविमो
झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव का कहना है कि राज्य में अनैतिक राजनीति चल रही है़ इसका आनेवाले समय में अंत होना है़ वर्तमान सरकार ने आम झारखंडियों को तंग-तबाह किया है़
लाठी-गोली और बेलगाम प्रशासन के सहारे शासन चलाया जा रहा है़ भ्रष्टाचार में अधिकारियों और नेताओं का गिरोह लगा है़ राज्य की जनता सभी कुछ खुली आंख से देख रही है. आनेवाले समय में ईमानदार राजनीति चलेगी़ हम संघर्ष के बूते लोगों को गोलबंद करेंगे़ राज्य के छात्र-नौजवान, किसान, छोटे व्यवसायी सब परेशान हैं.
जनता का आक्रोश आनेवाले समय में दिखेगा़
गुजरात चुनाव से नैतिक बल मिला है, आनेवाला समय हमारा : कांग्रेस
कांग्रेस विधायक सुखदेव भगत ने कहा है कि गुजरात चुनाव से हमें नैतिक बल मिला है़ पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने जनता का विश्वास हासिल किया है़ झारखंड में भी आनेवाला समय हमारा होगा़ नये प्रभारी आरपीएन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार के नेतृत्व में काम हो रहा है़
हम 81 विधानसभा में कार्यकर्ताओं को तैयार कर रहे हैं. संगठन को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता है़ हमारी पार्टी को पहले फोकस करना है़ भाजपा के खिलाफ लोगों में आक्रोश है़ भाजपा के खिलाफ लोग गोलबंद हो रहे हैं. इसका फायदा हमें मिलेगा. हम स्वच्छ राजनीति के हिमायती हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement