Advertisement
अध्यक्ष को जांच में सहयोग नहीं कर रहे रिम्स के क्लर्क
रांची : रिम्स में सुरक्षा एजेंसी विमला इंटरप्राइजेज को कार्यादेश मिलने के मामले की जांच के लिए बनी टीम ने अब तक जांच शुरू नहीं की है. जबकि, 27 दिसंबर काे जांच टीम को अपनी रिपोर्ट सौंपनी थी. जांच टीम के अध्यक्ष डॉ एसएस चौधरी कहते हैं कि कमेटी गठन के समय निर्देश दिया गया […]
रांची : रिम्स में सुरक्षा एजेंसी विमला इंटरप्राइजेज को कार्यादेश मिलने के मामले की जांच के लिए बनी टीम ने अब तक जांच शुरू नहीं की है. जबकि, 27 दिसंबर काे जांच टीम को अपनी रिपोर्ट सौंपनी थी.
जांच टीम के अध्यक्ष डॉ एसएस चौधरी कहते हैं कि कमेटी गठन के समय निर्देश दिया गया था कि क्लर्क को जांच में सहयोग करना है. इसके लिए दो क्लर्क नामित भी किये गये थे, लेकिन अब तक उनके पास कोई भी क्लर्क जांच से संबंधित बातचीत करने नहीं अाया है.
गौरतलब है कि तीन साल पहले रिम्स में सुरक्षा का जिम्मा एवरेस्ट को मिला था. इस साल नयी एजेंसी को सुरक्षा का जिम्मा देने का निर्णय लिया गया. इसके लिए रिम्स प्रबंधन ने निविदा निकालकर विमला इंटरप्राइजेज को सुरक्षा का जिम्मा दे दिया. 19 दिसंबर को कार्यादेश भी जारी कर दिया गया.
लेकिन, इसके 24 घंटे के बाद ही कार्यस्थगन का आदेश भी जारी कर दिया गया. मुख्यमंत्री सचिवालय को शिकायत मिली थी कि मानकों को पूरा किये बगैर ही विमला इंटरप्राइजेज को कार्यादेश जारी कर दिया गया है. इसके बाद मुख्यमंत्री सचिवालय के आदेश पर रिम्स प्रबंधन ने कार्यादेश स्थगित करने और मामले की जांच का आदेश जारी किया.
42 लाख हर सुरक्षा पर खर्च : रिम्स प्रबंधन सुरक्षा के नाम पर प्रतिमाह 42 लाख रुपये खर्च करता है. सुरक्षा के लिए एजेंसी अस्पताल परिसर, ब्वायज हॉस्टल, गर्ल्स हॉस्टल, नर्सिंग कॉलेज, नर्सिंग हॉस्टल सहित अस्पताल व कॉलेज परिसर में सुरक्षा मुहैया कराता है. निविदा के अनुसार एजेंसी को सुरक्षाकर्मियों को नियुक्त करना पड़ता है.
हेल्थ मैप के पैसे का नहीं हो रहा पुनर्भुगतान
रिम्स परिसर में स्थित हेल्थ मैप द्वारा जांच कराने के बाद पैसा का पुनर्भुगतान (री-इंबर्स) नहीं हो पा रहा है. मरीज जांच कराने के बाद पुनर्भुगतान के लिए जब बिल जमा कर रहे हैं, तो विभाग द्वारा लौटा दिया जा रहा है.
मंगलवार को न्यूरो सर्जरी विभाग में डॉ सीबी सहाय को एक मरीज ने शिकायत की. मरीज का कहना था का हेल्थ मैप सरकार द्वारा अधिकृत है, लेकिन पैसे का पुनर्भुगतान नहीं किया जा रहा है.
डॉ जेके मित्रा होंगे मेडिसिन के विभागाध्यक्ष
रिम्स के मेडिसिन विभाग के नये विभागाध्यक्ष डॉ जेेके मित्रा होंगे. वह डॉ आरके झा की जगह लेंगे. डाॅ आरके झा 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं, जिसके बाद डॉ मित्रा को जिम्मेदारी दी जायेगी. मेडिसिन विभाग में वरीयता सूची में डॉ जेके मित्रा का नाम ऊपर है, इसलिए उन्हें विभाग का नया विभागाध्यक्ष बनाया जायेगा. इसके अलावा फार्माकॉलोजी विभाग में डॉ भूलन प्रसाद लॉक भी 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement