10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : ‘द रांची प्रेस क्लब’ के लिए आज पड़ेंगे वोट, ऐसे डालें वोट

रांची : ‘द रांची प्रेस क्लब’ की पहली कार्यकारिणी (सत्र 2018-19) के पदाधिकारियों के चुनाव के लिए बुधवार को वोट डाले जायेंगे. करमटोली चौक स्थिति प्रेस क्लब परिसर में दिन के 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी. रांची प्रेस क्लब के इस चुनावी दंगल में कुल 65 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा […]

रांची : ‘द रांची प्रेस क्लब’ की पहली कार्यकारिणी (सत्र 2018-19) के पदाधिकारियों के चुनाव के लिए बुधवार को वोट डाले जायेंगे. करमटोली चौक स्थिति प्रेस क्लब परिसर में दिन के 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी. रांची प्रेस क्लब के इस चुनावी दंगल में कुल 65 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें अध्यक्ष पद के लिए चार, उपाध्यक्ष के लिए पांच, संयुक्त सचिव के लिए पांच, महासचिव के लिए सात, कोषाध्यक्ष के लिए चार और कार्यकारिणी सदस्य के लिए 40 उम्मीदवार शामिल हैं.
कौन-कौन उम्मीदवार
अध्यक्ष पद पर : विजयकांत पाठक, ओम रंजन मालवीय, अनुपम शशांक और राजेश कुमार सिंह.
उपाध्यक्ष पद पर : विपिन उपाध्याय, चंदन कुमार मिश्र, शफीक अंसारी, डॉ वासवी किडो और सुरेंद्र लाल सोरेन.
संयुक्त सचिव पद पर : आनंद कुमार, मो जावेद अख्तर, राजेश तोमर, सत्य प्रकाश प्रसाद और कुबेर प्रसाद सिंह.
महासचिव पद पर : योगेश किसलय, अरविंद कुमार गुप्ता, शंभु नाथ चौधरी, मिथिलेश झा, डॉ इंदुकांत दीक्षित, द्विवेदी भुजंग भूषण और पंकज कुमार मिश्र.
कोषाध्यक्ष पद पर : सईद शरीफ इब्राहिम, रवि सागर, प्रदीप कुमार सिंह आैर सत्येंद्र नारायण सिंह.कार्यकारिणी समिति के उम्मीदवार : अमित अखौरी, सत्य प्रकाश पाठक, जावेद अख्तर, जफर इमाम, इंद्रशेखर राम उपाध्याय, गिरजा शंकर ओझा, मनोज कुमार कपरदार, आकाश कुमार, कमलेश कुमार, अाशुतोष कुमार, मो परवेज कुरैशी, जय शंकर कुमार, विनय कुमार, विशाल कुमार, सुबोध कुमार, संतोष कुमार, परवाज अहमद खान, पंकज जैन, दीपक जायसवाल, प्रशांत झा, संजीव झा, अमिताभ प्रियदर्शी, दीपक प्रियदर्शी, चंचल भट्टाचार्य, पुष्कर महतो, सोनाली दास, पिंटू दूबे, अासिया नाजली, संजय कुमार रंजन, उमेश लाल, चंद्रशेखर सिंह, प्रशांत कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह, सोहन सिंह, सुनील कुमार सिंह, सोमनाथ सेन, आदिल हसन, मुजफ्फर हसन व राजदा हुसैन.
करमटोली चौक स्थित प्रेस क्लब परिसर में पूरी होगी मतदान की प्रक्रिया
11:00 बजे दिन से शुरू होगी मतदान की प्रक्रिया
05:00 बजे शाम तक डाले जायेंगे वोट
15 पदों के लिए 65 प्रत्याशी हैं चुनावी दंगल में
ऐसे डालें वोट
प्रेस क्लब के लिए बैलेट पेपर पर वोट डाले जायेंगे. हर मतदाता को दो मतपत्र मिलेंगे. एक पदाधिकारियों और दूसरा कार्यकारिणी समिति का. मतपत्र में प्रत्याशी का सरनेम पहले लिखा होगा. प्रत्येक उम्मीदवार के नाम के आगे उनकी सदस्यता संख्या भी लिखी होगी.
मतदाता जिस उम्मीदवार के पक्ष में वोट देना चाहेगा, उसके नाम के आगे बने बॉक्स में सही का निशान देना होगा. जबकि, शेष उम्मीदवारों के नाम के आगे बने खाने में क्राॅस करना होगा या सीधी लकीर का निशान देना होगा. बिना सही निशान के वोट को अवैध माना जायेगा. बूथ में रखे बॉलपेन से ही सही का निशान देना होगा. उसके बाद बैलेट पेपर को पहले बीच से दो भागों में और फिर चौड़ाई में मोड़ कर बॉक्स में डालना होगा.
पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों का मतपत्र अलग-अलग दो पेटियों में डालना होगा. कार्यकारिणी समिति सदस्य के लिए 40 प्रत्याशियों में से किन्हीं 10 के नाम के सामने बने बॉक्स में सही का निशान लगाना है. 10 से कम पर निशान लगाया जा सकता है, परंतु, 10 से अधिक पर निशान लगाने से मतपत्र अवैध घोषित कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें