21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : मिथिला की संस्कृति बहुत धनी : सीपी सिंह

झारखंड मिथिला मंच का वार्षिक कैलेंडर सह पंचांग का हुआ विमोचन मिथिला महोत्सव 12 से 14 अप्रैल तक आयोजित किया जायेगा विद्यापति चौक के सौंदर्यीकरण का कार्य जल्द होगा : मेयर रांची : झारखंड मिथिला मंच का वार्षिक कैलेंडर सह पंचांग का लोकार्पण रविवार को पटेल मैदान, हरमू में किया गया. मुख्य अतिथि नगर विकास […]

झारखंड मिथिला मंच का वार्षिक कैलेंडर सह पंचांग का हुआ विमोचन
मिथिला महोत्सव 12 से 14 अप्रैल तक आयोजित किया जायेगा
विद्यापति चौक के सौंदर्यीकरण का कार्य जल्द होगा : मेयर
रांची : झारखंड मिथिला मंच का वार्षिक कैलेंडर सह पंचांग का लोकार्पण रविवार को पटेल मैदान, हरमू में किया गया. मुख्य अतिथि नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि मिथिला की संस्कृति बहुत धनी है.
मिथिला की भाषा बहुत मधुर व कर्णप्रिय है. मिथिला के लोगों में बुद्धिमत्ता बहुत अच्छी होती है, इसलिए मिथिला के लोग हर विभाग में मिलेंगे. उन्होंने मंच को हरसंभव सहयोग करने की बात कही. मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि विद्यापति चौक का सौंदर्यीकरण का कार्य जल्द ही नगर निगम के द्वारा किया जायेगा. विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि वह मंच के स्वयं सेवक बनकर कार्य का संपादन करेंगे. महानगर भाजपा अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने कहा कि मिथिला महोत्सव 12 से 14 अप्रैल तक आयोजित किया जायेगा.
मंच के अध्यक्ष श्रीपाल झा ने कहा कि कैलेंडर में विवाह, जेनऊ, पूजा-पाठ की तिथि, भदवा, गृह प्रवेश सहित कई उपयोगी जानकारी दी गयी है. वहीं कैलेंडर में मिथिला के लोक पर्व की जानकारी व कवि विद्यापति का चित्र भी है. कार्यक्रम की शुरुआत निभा झा व ज्योति मिश्रा के गोसाउनिक गीत से हुई. संचालन डॉ कृष्ण मोहन झा ने किया.
वहीं कार्यक्रम के प्रथम चरण में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित साहित्यकार रामदेव झा ने की. कवि विद्यानाथ झा, सियाराम झा सरस, आत्मेश्वर झा, डॉ कृष्ण मोहन झा, कुमार मनीष अरविंद, प्रीता झा, मिथिलेश मिश्र, नंदनी पाठक, अरविंद कुमार झा, चेतना व प्रणव प्रियदर्शी ने अपनी रचना से उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध किया. अतिथियों का स्वागत पाग, दोपटा, पुष्पगुच्छ, डायरी व कलम देकर किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित हुए सभी लोगों के लिए मछली-भात व विभिन्न तरह के व्यंजनों की व्यवस्था थी. लोगों को कैलेंडर भी दिया गया.
मंच के समन्वयक अमरनाथ झा ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर चाईबासा के उप मेयर मिथिलेश ठाकुर, अमरनाथ झा, गोपाल नंद झा, शैलेश झा, सुनील कुमार झा, उमा शंकर झा, किशुन झा, कमल किशोर झा, राधे श्याम यादव, संजीत कुमार झा, मुकेश झा, शिवेंद्र झा, रमेश कुमार झा, मणिकांत झा, सोनू सिंह, बब्बू सिंह, दिलीप झा, सतीश झा, अभय झा, आनंद झा सहित बड़ी संख्या में मैथिल समाज के लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें