रांची: हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के वार्षिक उर्स के अवसर पर अजमेर शरीफ में उर्स मेला लगेगा. इस मेले में जाने वाले जायरीनों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल की ओर से स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है .
ट्रेन संख्या 03137/03138 कोलकाता-अजमेर-कोलकाता स्पेशल ट्रेन कोलकाता से खुल कर वाया बरकाकाना होते हुए अजमेर तक जायेगी.
तीन मई को कोलकाता से कोलकाता-अजमेर स्पेशल (03137) ट्रेन तीन मई को कोलकाता से 11़.25 बजे खुलेगी. यह आसनसोल, प्रधानखूंटा होते हुए 16़ 13 बजे धनबाद, 19. 40 बजे बरकाकाना, 23. 03 बजे डाल्टेनगंज और 23़ 25 बजे गढ़वा रोड पहुंचेगी . यहां से यह गाड़ी चोपन, सिंगरौली, कोटा जंक्शन, भिलवाड़ा होते हुए 04.30 बजे अजमेर पहुंचेगी.
2. वापसी में अजमेर-कोलकाता स्पेशल ट्रेन (03138) अजमेर से छह मई को 19.25 बजे खुलेगी और इन स्टेशनों पर रुकते हुए 11.़20 बजे धनबाद पहुंचेगी. यहां से 11.30 बजे खुलेगी और 17़ 00 बजे कोलकाता पहुंचेगी. इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01, अनारक्षित क्लास के 15 व एसएलआर के 02 कोच सहित 18 कोच रहेंगे. इसका लाभ रांची सहित अन्य जगहों के यात्री भी ले सकते हैं.