रांची :कार्डिनल तिलोस्फोर पी टोप्पो से बंधु तिर्की ने मुलाकात की. पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की ने कार्डिनल पी टोप्पो को क्रिसमस के पूर्व संध्या पर बधाई दी है. गौरतलब है कि रांची में क्रिसमस को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है. क्रिसमस, 25 दिसम्बर को है, लेकिन राजधानी रांची में इसको लेकर चहल-पहल पहले से भी दिखाई देने लगी है.
ईसाई समुदाय के लोग आकर्षक उपहारों के साथ प्रभु यीशू की प्रार्थना में जुट गये हैं. बाजारों में भी क्रिसमस की रौनक दिखाई पड़ रही है.क्रिसमस के मौके पर अपने घरों को आकर्षक तरीके से सजाने के लिए लोगों खरीदारी कर रहे हैं. सांता क्लॉज से लेकर क्रिसमस ट्री, कैंडल, स्टार कैंडल आदि सामानों की खरीदारी हो रही है.