कार्रवाई. छह साल बाद फिर से नागा बाबा खटाल में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान
Advertisement
200 से अधिक झोपड़ी व 100 शेड हटाये गये
कार्रवाई. छह साल बाद फिर से नागा बाबा खटाल में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान रांची : छह साल बाद फिर से रांची नगर निगम व जिला प्रशासन ने शनिवार को नागाबाबा खटाल में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. खटाल परिसर में बसे 200 से अधिक खटाल संचालकों की झोपड़ी को जेसीबी से उजाड़ा गया. इसके […]
रांची : छह साल बाद फिर से रांची नगर निगम व जिला प्रशासन ने शनिवार को नागाबाबा खटाल में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. खटाल परिसर में बसे 200 से अधिक खटाल संचालकों की झोपड़ी को जेसीबी से उजाड़ा गया. इसके अलावा सब्जी दुकानदारों द्वारा बनाये गये लगभग 100 अस्थायी शेड को भी हटाया गया.
इस दौरान दुकानदारों ने कार्रवाई के विरोध में मजिस्ट्रेट के समक्ष नारेबाजी ली. इस पर मजिस्ट्रेट ने कहा कि जो भी कहना है नगर आयुक्त या डीसी से जाकर कहें. उन्हीं के आदेश पर यहां अतिक्रमण अभियान चल रहा है. उन्हीं की मर्जी से यह अभियान बंद हो सकता है. अभियान में नगर निगम के उप नगर आयुक्त, सीओ रांची, सदर डीएसपी सहित कई थानों के थानेदार शामिल थे.
डर ऐसा कि सामने नहीं हो रहा था विरोध : अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान खटाल संचालक 100 मीटर दूर खड़े होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इन लोगों को प्रशासन की ओर से चेतावनी दी गयी थी कि अगर प्रदर्शन करना है, तो दूर हट कर करें. नहीं तो सरकारी काम में बाधा डालने का केस दर्ज किया जायेगा. इस डर से वे लोग दूर खड़े होकर नारेबाजी कर रहे थे.
हमें भी बसाये सरकार
अतिक्रमण हटाने के दौरान मैकी रोड के समीप खड़े होकर खटाल वाले नारेबाजी कर रहे थे. इनका कहना था कि जब इस्लाम नगर के बेघरों को वहीं पर बसाया जा सकता है व खादगढ़ा बस स्टैंड के गरीबों को बसाया जा सकता है, तो फिर हमारे साथ यह नाइंसाफी क्यों. हमारा भी आशियाना तोड़ा जा रहा है. सरकार हमें भी बसने के लिए जगह दे. मनोहर यादव, विजय यादव व ललित ओझा ने कहा कि सरकार विकास के नाम पर केवल गरीबों को बेघर करने में जुटी है.
बनाया जायेगा मार्केट
इस स्थल पर अब रांची नगर निगम पांच करोड़ की लागत से मार्केट बनायेगा. यहां पर सड़क किनारे दुकान लगाने वालों को व्यवस्थित तरीके से बसाया जायेगा. यहां पर पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था होगी, ताकि सड़क पर किसी तरह का जाम न लगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement