रांची : हजारीबाग रोड, इरबा, पुरुलिया रोड व गोंदली पोखर को जोड़ने वाली स्वर्ण रेखा नदी पर रुक्का व सालहन के बीच पुल बनेगा. इस पुल के बनने से 35 किलोमीटर की दूरी कम होगी. 40 करोड़ की लागत से बनने वाले इस पुल की लंबाई 800 मीटर होगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास 26 दिसंबर को 11 बजे रुक्का में इसका शिलान्यास करेंगे.
मौके पर सांसद रामटहल चौधरी, विधायक राम कुमार पाहन समेत कई लोग मौजूद रहेंगे. श्री पाहन ने बताया कि पुल बनने से आजादी के बाद से टापू में रहने वाले गांव रुक्का, हुटुप, करमा, सुईंया टोली, सालहन, बेडवारी, चिल्दाग, सिमलिया व लालगढ़ समेत कई गांवों का सीधा संपर्क हो जायेगा. इसी दिन ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत जलमीनार का भी शिलान्यास होगा. ग्रामीण पिछले कई वर्षों से पुल बनाने की मांग कर रहे थे.