रांची : नक्सली घटना में शहीद डीएसपी प्रमोद कुमार का भतीजा अनिमेष ने सिपाही की नौकरी लेने से इनकार कर दिया है. अनिमेष को वर्ग- 3 के पद पर नियुक्ति के लिए गृह विभाग ने दो फरवरी 2017 को पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखा था. इसमें लिखा था कि अनुकंपा के आधार पर अनिमेष को वर्ग-3 के पद पर नियुक्त करने के लिए सरकार ने निर्णय लिया है. इसलिए अनिभेष कुमार की अर्हता की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाये.
इधर, अनिमेष से जब नियुक्ति के लिए पुलिस अधिकारियों ने संपर्क किया, तब उसने सिपाही की नौकरी करने से इनकार कर दिया. अनिमेष ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से नौकरी के लिए दौड़ रहा है. नौ सितंबर को पुलिस मुख्यालय के आइजी ने शहीद प्रमोद के आश्रित को विशेष अनुकंपा के आधार पर वर्ग-2 में नियुक्त करने के लिए रांची एसएसपी से शैक्षणिक योग्यता सहित अन्य पेपर भेजने को कहा था. लेकिन यह मामला लंबित ही रह गया. इस बीच कई नेताओं और विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर उन्हें मामले की जानकारी दी गयी.
सभी ने मामले में सिर्फ उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. तब से लेकर अब तक मैं नौकरी के लिए दौड़ रहा हूं. दूसरे राज्यों में विशेष परिस्थिति में शहीद के परिजनों की अनुकंपा के आधार पर राजपत्रित पदों पर नियुक्ति हो जाती है.