23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : मोर्चा का 11वां स्थापना दिवस 18 फरवरी को

रांची : झारखंड वैश्य संघर्ष मोर्चा का 11वां स्थापना दिवस 18 फरवरी को मनाया जायेगा. इस अवसर पर मोर्चा द्वारा मेन रोड में शोभायात्रा निकाली जायेगी. समारोह में भाग लेने के लिए देश के हर राज्यों के वैश्य नेताओं, बुद्धिजीवियों व कलाकारों को आमंत्रित किया गया है. उक्त निर्णय शुक्रवार को होटल आर्या में आयोजित […]

रांची : झारखंड वैश्य संघर्ष मोर्चा का 11वां स्थापना दिवस 18 फरवरी को मनाया जायेगा. इस अवसर पर मोर्चा द्वारा मेन रोड में शोभायात्रा निकाली जायेगी. समारोह में भाग लेने के लिए देश के हर राज्यों के वैश्य नेताओं, बुद्धिजीवियों व कलाकारों को आमंत्रित किया गया है.
उक्त निर्णय शुक्रवार को होटल आर्या में आयोजित मोर्चा की कोर कमेटी के बैठक में लिया गया. अध्यक्षता करते हुए मोर्चा अध्यक्ष महेश्वर साहू ने कहा कि मोर्चा राज्य के 40 प्रतिशत वैश्य आबादी का प्रतिनिधित्व करती है. लेकिन राज्य सरकार का वैश्यों के प्रति रवैया उपेक्षापूर्ण है. आरक्षण काे निजीकरण, ठेका प्रथा एवं आउटसोर्सिंग के जरिये खत्म किया जा रहा है. इसलिए इस वर्ष स्थापना दिवस समारोह का नाम संघर्ष के 10 साल दिया गया है.
श्री साहू ने कहा कि 31 दिसंबर तक सभी जिलों में आरक्षण बढ़ाओ-अधिकार दो मुद्दे पर सेमिनार व विचार गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा. बैठक में दो प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी, जिसमें राज्य सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के अवसर पर पिछड़ों के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण, वैश्य आयोग का गठन व शेष बचे 13 वैश्य उपजाति को राष्ट्रीय ओबीसी सूची में शामिल कराने की मांग रखी गयी. बैठक में शंकर प्रसाद गुप्ता, राजीव राज, राजेंद्र गुप्ता, प्रो सूरज नंदन गुप्ता, राहुल कुमार, संजीव जायसवाल, अशोक गुप्ता, शिव प्रसाद साहू, पवन साहू, उपेंद्र साहू आदि उपस्थित थे.
लिया गया निर्णय
स्थापना दिवस पर मोर्चा द्वारा मेन रोड में निकाली जायेगी शोभायात्रा, होगा समारोह
देश भर से आमंत्रित किये गये हैं वैश्य नेता, बुद्धिजीवी और कलाकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें