Advertisement
भूमि अधिग्रहण बिल वापस होने पर जश्न
रांची : प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन की ओर से भूमि अधिग्रहण बिल केंद्र सरकार के कृषि मंत्रालय द्वारा वापस किये जाने के खुलासे के बाद झामुमो कार्यकर्ता सड़क पर उतरे़ उन्होंने खुशी मनायी और मिठाइयां बांटी. झामुमो कार्यकर्ता अलबर्ट एक्का चौक पर जुटे और एक-दूसरे को बधाई दी़ इस मौके पर महानगर अध्यक्ष पवन […]
रांची : प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन की ओर से भूमि अधिग्रहण बिल केंद्र सरकार के कृषि मंत्रालय द्वारा वापस किये जाने के खुलासे के बाद झामुमो कार्यकर्ता सड़क पर उतरे़ उन्होंने खुशी मनायी और मिठाइयां बांटी. झामुमो कार्यकर्ता अलबर्ट एक्का चौक पर जुटे और एक-दूसरे को बधाई दी़
इस मौके पर महानगर अध्यक्ष पवन जेडिया ने कहा कि यह झारखंड वासियों की जीत है़
हमारी इस लड़ाई में उन्होंने हमारा साथ दिया, इसके लिए झारखंडियों का धन्यवाद. कार्यक्रम में सुशीला एक्का, डॉ महुआ माजी, वर्षा गाड़ी, वीरू साहू, बबलू राम, जितेंद्र गुप्ता साहिल हबीब, ख्वाजा मोईनुद्दीन, प्रमोद गुप्ता, पप्पू गद्दी, विवेक भारती, संजय ठाकुर, सुजीत उपाध्याय, गोपाल पांडे, नितिन अग्रवाल सहित कई लोग शामिल हुए़ उधर, पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में भी झामुमो कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जश्न मनाया़ एक-दूसरे को गुलाल लगाया और मिठाई बांटी. मौके पर झामुमो नेता अंतु तिर्की, एजाज शाह, डॉ हेमलाल महतो, अरुण कुमार, देवाशीष गायण, फैयाज शाह, नौशाद आलम, सोहन मुंडा सहित कई नेता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement