उल्लेखनीय है कि झारखंड सरकार ने हाल में नयी फिल्म नीति बनायी है. इसके बाद राज्य में फिल्मों की शूटिंग बढ़ी है और कलाकारों का भी राज्य में लगातार आना-जाना लगा रहता है. महेश भट्ट, अनुपम खेर जैसी नामचीन फिल्मी हस्ती भी राज्य के दौरे पर आते रहे हैं.
Advertisement
झारखंड : नास्तिक की शूटिंग में पलामू आये अर्जुन रामपाल पर लगा जुर्माना….जानें क्या है पूरा मामला
रांची : फिल्मी कलाकार अर्जुन रामपाल पर 200 रुपये जुर्माना लगा है. यह जुर्माना सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान के मामले में लगा है. अर्जुन रामपाल इन दिनों फिल्म नास्तिक की शूटिंग के सिलसिले में पलामू में है. फिल्म की शूटिंग पलामू के चैनपुर सहित कई इलाकों में हो रही है. शूटिंग के अर्जुन रामपाल ने […]
रांची : फिल्मी कलाकार अर्जुन रामपाल पर 200 रुपये जुर्माना लगा है. यह जुर्माना सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान के मामले में लगा है. अर्जुन रामपाल इन दिनों फिल्म नास्तिक की शूटिंग के सिलसिले में पलामू में है. फिल्म की शूटिंग पलामू के चैनपुर सहित कई इलाकों में हो रही है.
शूटिंग के अर्जुन रामपाल ने सार्वजनिक स्थान पर सिगरेट पी रहे थे. इसकी तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसके बाद इसकी शिकायत युवा पलामू के राकेश तिवारी ने एसडीओ से की थी. जांच के बाद इस मामले में सीओ ने कार्रवाई की है. इसकी पुष्टि सदर सीओ शिवशंकर पांडेय ने की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement