17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी बढ़ी तो बढ़ी यात्रियों की संख्या, नये साल में और बढ़ जायेगी यात्री सुविधा

झारखंड में बढ़ी हवाई सेवा करनेवालों की तादाद, एयरपोर्ट प्रबंधन उत्साहित राजेश झा रांची : झारखंड में हवाई यात्रा करनेवाले की संख्या तेजी से बढ़ रही है. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट प्रबंधन से मिले आंकड़े इसकी पुष्टि करते हैं. आंकड़े बताते हैं कि वर्ष 2017-18 में अप्रैल से नवंबर (आठ माह) तक कुल 11,57,689 लोगों ने […]

झारखंड में बढ़ी हवाई सेवा करनेवालों की तादाद, एयरपोर्ट प्रबंधन उत्साहित
राजेश झा
रांची : झारखंड में हवाई यात्रा करनेवाले की संख्या तेजी से बढ़ रही है. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट प्रबंधन से मिले आंकड़े इसकी पुष्टि करते हैं. आंकड़े बताते हैं कि वर्ष 2017-18 में अप्रैल से नवंबर (आठ माह) तक कुल 11,57,689 लोगों ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से हवाई यात्रा (आना-जाना) की. यानी हर माह औसतन 1.44 लाख लोगों ने हवाई यात्रा की.
चालू वित्तीय वर्ष के चार महीनों को भी जोड़ दिया जाये, तो 17 लाख से अधिक लोग रांची से विभिन्न जगहों के लिए आने-जाने का अनुमान है. जबकि, वर्ष 2016-17 में 11,68,868 यात्रियों ने रांची से विभिन्न जगहों के लिए आना-जाना किया था. चालू वित्तीय वर्ष अप्रैल माह में 116846, मई में 140490, जून में 1,38,392, जुलाई में 1,33,755, अगस्त में 1,37,923, सितंबर 1,37,259, अक्तूबर 1,69,958, नवंबर में 1,83,066 लोगों ने हवाई यात्रा की है. इधर, कार्गो सेवा में भी पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में बढ़ोतरी हुई है. वित्तीय वर्ष 2016-17 में 4834.415 टन कार्गो की ढुलाई हुई थी. जबकि, चालू वित्तीय वर्ष के आठ माह में 3222.223 टन कार्गो की ढुलाई हुई है.
विमानों की संख्या बढ़ी एयरलाइंस भी दे रहे ऑफर
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में हवाई यात्रियों की बढ़ोतरी का मुख्य कारण विमान की संख्या में बढ़ोतरी व एयरलाइंस द्वारा दिये गये ऑफर हैं.
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से वित्तीय वर्ष 2016-17 में महज 13 फ्लाइट रांची से उड़ान भरती थीं. वहीं, मौजूदा समय में 26 फ्लाइट रांची से विभिन्न शहरों के लिए उड़ान भरती हैं. फिलहाल एयर इंडिया, इंडिगो, गो एयरवेज, एयर एशिया व विस्तारा एयरवेज के विमान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से विभिन्न शहराें के लिए उड़ान भरते हैं. विमान रांची से दिल्ली, पटना, कोलकाता, बेंगलुरु, मुंबई, हैदरबाद के लिए सीधी उड़ान भरते हैं. वहीं, रांची से दिल्ली के लिए विभिन्न एयरलाइंस का नौ सीधी विमान सेवा प्रतिदिन है.
25 मार्च से 24 घंटे खुला रहेगा बिरसा मुंडा एयरपोर्ट
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर यात्रियों को 24 घंटा विमान की सुविधा देने के लिए एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा कार्य शुरू कर दिया है.भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, पूर्वी क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यपालक निदेशक किशन लाल शर्मा ने पिछले दिनों रांची आगमन पर कहा था कि इसकी शुरुआत 25 मार्च से होगी. इससे विमान यात्रियों को देर रात फ्लाइट मिलेगी. यात्री विमान सेवा में किराया कम होने का भी लाभ भी यात्रियों को मिलेगा. फिलवक्त बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रात 10.00 बजे तक संचालित होता है.
अच्छी खबर
चालू वित्तीय वर्ष के चार माह बाकी, इन्हें भी जोड़ा जाये, तो एक साल में 17 लाख से अधिक हो जायेंगे यात्री
कार्गो सेवा में भी पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में हुई है बढ़ोतरी, आठ माह में ढोया 3222.223 टन कार्गो
जल्द शुरू होगी उड़ान योजना
झारखंड में कई राज्यों से विमान सेवा शुरू करने की योजना है. यह केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत होगा. डेक्कन एयरवेज ने इसके लिए प्रस्ताव दिया है. पहले चरण में कोलकाता-जमशेदपुर-कोलकाता के लिए विमान सेवा शुरू की जायेगी. विमान सेवा वर्णपुर, राउरकेला, कुंज विहार, दुर्गापुर, बागडोगरा जैसे जगहों को भी जोड़ेगा.
वर्ष यात्रियों की संख्या कार्गो टन में
2010-11 395780 1380.537
2011-12 550944 1652.104
2012-13 487497 1600.011
2013-14 572875 2489.608
2014-15 728843 3626.800
2015-16 810202 4181.319
2016-17 1168868 4834.415
2017-18 1157689 3222.223
नोट : 2017-18 में नवंबर
माह तक के आंकड़े हैं.
पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में यात्रियों की संख्या व कार्गो में बढ़ोतरी हुई है. यह बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से विमान सेवा में बढ़ोतरी के कारण हुआ है. विभिन्न एयरलाइंस व चैंबर के सलाह पर प्रबंधन ने चालू वित्तीय वर्ष बेंगलुरु व हैदराबाद के कई विमान सेवा शुरू की है, जो काफी कारगर रही. इससे यात्रियों को इन शहरों में आने-जाने की सुविधा मिली साथ ही एयरपोर्ट का राजस्व में भी बढ़ोतरी हुई है. आनेवाले दिनों में एयरपोर्ट प्रबंधन यात्रियों की सुविधाओं के लिए एयरपोर्ट 24 घंटा खुला रहेगा व कई और शहरों के लिए विमान सेवा शुरू होगी.
अनिल विक्रम, निदेशक, बिरसा मुंडा एयरपोर्ट
हवाई जहाज की खाली सीटों का पैसा देगी सरकार
रांची : रांची-दुमका हवाई सेवा के लिए राज्य सरकार एवियेशन कंपनी को मिनिमम गारंटी प्रदान करेगी. रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत रांची-दुमका हवाई सेवा शुरू करने वालों को एक सीटें खाली रहने पर सरकार द्वारा भुगतान किया जायेगा. इस रूट पर विमान सेवा आरंभ करनेवाली कंपनियों को उड़ानों के दौरान सीटें खाली रहने पर पांच सीटों का किराया राज्य सरकार भरेगी. नागर विमानन विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें