7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिम्स: नयी एजेंसी को दिया गया था सुरक्षा का जिम्मा, लेकिन… पहले ही दिन काम रोकने का आदेश

रांची : विमला इंटरप्राइजेज को रिम्स की सुरक्षा का जिम्मा मिलने के 24 घंटे के अंदर ही कार्य स्थगित का आदेश भी मिल गया है. रिम्स प्रबंधन ने विमला इंटरप्राइजेज को एजेंसी को अभी कार्य नहीं करने का आदेश दिया है. बुधवार शाम को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया. जानकारी के अनुसार […]

रांची : विमला इंटरप्राइजेज को रिम्स की सुरक्षा का जिम्मा मिलने के 24 घंटे के अंदर ही कार्य स्थगित का आदेश भी मिल गया है. रिम्स प्रबंधन ने विमला इंटरप्राइजेज को एजेंसी को अभी कार्य नहीं करने का आदेश दिया है. बुधवार शाम को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया.


जानकारी के अनुसार नयी एजेंसी के बारे में मुख्यमंत्री सचिवालय में शिकायत की गयी है, जिसके आधार पर काम करने पर रोक लगी है. इधर, रिम्स प्रबंधन ने काम का आदेश मिलते ही नयी एजेंसी ने बुधवार को अपना काम शुरू कर दिया. सुपरवाइजर को नये स्तर से नियुक्त की गयी एवं जिम्मेदारी दी गयी. वहीं, सुरक्षाकर्मियों को नयी एजेंसी का बैज भी दिया गया. सुरक्षाकर्मियों ने नया बैज भी लगाकर काम करने लगे हैं.
ये की गयी है शिकायत : मुख्यमंत्री को एजेंसी द्वारा निविदा के हिसाब से कई बिंदुओं को पूरा नहीं करने की बात कही गयी है. शिकायतकर्ता ने बताया है कि कंपनी को क्राउड कंट्रोल डिवाइस की व्यवस्था करनी थी. कंट्रोल करने के लिए उपायोग की जानेवाली वस्तुओं की लिस्ट देनी थी, जो नहीं दी गयी है. इसके अलावा कई बिंदुओं पर कमी गिनायी गयी है.
ऐसे मिला था कार्य आदेश : रिम्स प्रबंधन ने सुरक्षा एजेंसी के लिए ई-टेंडर के माध्यम से निविदा निकाली गयी. टेक्निकल बिड के बाद स्क्रुटनी का काम पूरा किया गया. इसके बाद परचेज कमेटी की बैठक हुई. इसके आधार पर प्राइस बिड खोला गया. एजेंसी का चयन कर अंतिम मुहर के लिए स्वास्थ्य मंत्री को फाइल भेजी गयी. मंत्री से अनुमति मिलने के बाद काम का आदेश दिया गया.
विमला इंटरप्राइजेज एजेंसी पर मुख्यमंत्री सचिवालय में शिकायत की गयी है. शिकायत के बाद कार्य आदेश को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. पुरानी एजेंसी एवरेस्ट काे तब तक के लिए काम करने को कहा गया है.
डॉ आरके श्रीवास्तव, निदेशक रिम्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें