Advertisement
बिना सूचना के ड्यूटी से गायब रहती हैं आउटसोर्सिंग की नर्स
रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में नर्सों की कमी दूर करने के लिए आउटसोर्सिंग से 31 नर्सों की नियुक्ति की गयी है. लेकिन, आरोप है कि ये नर्सें बिना सूचना के ड्यूटी से नदारद हो जाती हैं. अचानक पता चलता है कि फलां नर्स छुट्टी पर चली गयी है. ऐसे में वार्ड […]
रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में नर्सों की कमी दूर करने के लिए आउटसोर्सिंग से 31 नर्सों की नियुक्ति की गयी है. लेकिन, आरोप है कि ये नर्सें बिना सूचना के ड्यूटी से नदारद हो जाती हैं. अचानक पता चलता है कि फलां नर्स छुट्टी पर चली गयी है. ऐसे में वार्ड में भर्ती मरीजों की देखभाल के लिए मेट्रॉन को तत्काल अन्य वार्ड से नर्सों को बुलाकर ड्यूटी में लगाना पड़ता है.
जानकारी के अनुसार वर्तमान में तीन नर्सें बिना सूचना के एक दिसंबर से ही नदारद हैं. ऐसे में जिस वार्ड में उनकी ड्यूटी हैं, वहां दूसरे वार्ड की नर्सों को ड्यूटी पर लगाया गया है. रिम्स में वर्तमान में 450 नर्सें हैं, जिसमें स्टाफ नर्स और अनुबंध नर्स शामिल हैं.
रिम्स में बनती है उपस्थिति, वेतन देती है एजेंसी : आउटसोर्सिंग से नियुक्त नर्सों की उपस्थिति मेट्रॉन ऑफिस में बनती है, लेकिन वेतन एजेंसी देती हैं. वेतन कटौती का अधिकार नहीं होने के कारण नर्स पर मेट्रॉन ऑफिस का ज्यादा अधिकार नहीं होता है, इसलिए वह बिना सूचना के गायब हो जाती हैं. सूत्रों की मानें, तो ड्यूटी से अनुपस्थित होने के बावजूद एजेंसी सेटिंग कर कई नर्सें पूरा वेतन उठाती हैं. जबकि, आउटसोर्सिंग की नर्सों को साप्ताहिक छुट्टी के अलावा कोई अन्य छुट्टी का प्रावधान नहीं है.
आउटसोर्सिंग की नर्सें बिना सूचना के ड्यूटी से नदारद रहती हैं. ऐसे में अन्य वार्ड से कटौती कर नर्सों को उनकी जगह पर ड्यूटी में लगाना पड़ता है. जल्द ही इस अव्यवस्था की जानकारी प्रबंधन को दी जायेगी.
नीलिमा रुंडा, मेट्रॉन, रिम्स
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement