17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निजी स्कूलों के 700 से अधिक सीटों पर होगा गरीब बच्चों का नामांकन

रांची : राजधानी के 67 से अधिक निजी स्कूलों में शिक्षा के अधिकार कानून (आरटीइ)-2009 के तहत प्रारंभिक कक्षाओं में 700 से अधिक गरीब बच्चों का नामांकन लिया जायेगा. इसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से गैर सहायता प्राप्त निजी विद्यालयों (अल्पसंख्यक स्कूलों को छोड़ कर) में कुल सीटों की उपलब्धता पर 25 प्रतिशत गरीब […]

रांची : राजधानी के 67 से अधिक निजी स्कूलों में शिक्षा के अधिकार कानून (आरटीइ)-2009 के तहत प्रारंभिक कक्षाओं में 700 से अधिक गरीब बच्चों का नामांकन लिया जायेगा. इसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से गैर सहायता प्राप्त निजी विद्यालयों (अल्पसंख्यक स्कूलों को छोड़ कर) में कुल सीटों की उपलब्धता पर 25 प्रतिशत गरीब बच्चों का नामांकन लिये जाने का निर्देश दिया गया है.
अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समुदाय से आनेवाले बच्चों को नर्सरी, केजी, एलकेजी, प्रेप और कक्षा-1 में दाखिले के लिए प्राथमिकता देनी होगी. इन समुदाय के परिवारों की वार्षिक आय 72 हजार रुपये से कम होना जरूरी किया गया है. बच्चों के लिए आयु सीमा 3.6 वर्ष से लेकर 4.6 वर्ष तक रहना जरूरी है. दाखिले के लिए जिला प्रशासन की तरफ से www.dseranchi.com पर 19 जनवरी तक ऑनलाइन फार्म भरने का निर्देश दिया गया है. भरे गये आवेदन की हार्ड कॉपी 30 जनवरी तक संबंधित स्कूलों में भेजी जायेगी.
राजधानी के निजी स्कूलों में प्रारंभिक कक्षाओं में उपलब्ध सीटें
स्कूल का नाम कक्षा कुल सीट आरटीइ के तहत सीट
ब्रिजफोर्ड स्कूल प्री नर्सरी 32 08
कैंब्रियन पब्लिक स्कूल कांके रोड प्री नर्सरी 32 08
कैंब्रियन पब्लिक स्कूल धुर्वा केजी 24 06
कैंब्रियन पब्लिक स्कूल रातू नर्सरी 40 10
कैंब्रिज स्कूल टाटीसिलवे प्री नर्सरी 40 10
डीएवी खलारी एलकेजी 40 10
डीएवी कडरू एलकेजी 120 30
डीएवी हेहल एलकेजी 160 40
डीएवी सेक्टर-3 केजी 30 08
डीएवी बरियातू एलकेजी 100 25
डीएवी नागेश्वर पब्लिक स्कूल नर्सरी 40 10
डीएवी पुंदाग प्री नर्सरी 40 06
डीएवी नंदराज, बूटी रोड प्री नर्सरी 10 03
डीएवी गांधीनगर एलकेजी 180 45
डीपीएस नर्सरी, प्रेप 240 60
फिरायालाल पब्लिक स्कूल प्री नर्सरी 32 08
जीएनएच गेतलातू प्रेप 30 07
गौतम बुद्ध इंटरनेशनल स्कूल, टाटीसिलवे प्रेप 40 10
ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल, सिंह मोड़ नर्सरी 35 08
इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, कांके रोड नर्सरी 30 08
जेवीएम श्यामल नर्सरी 240 60
कैराली स्कूल केजी 120 30
लेडी केसी राय मेमोरियल स्कूल प्री नर्सरी 40 10
एलए गार्डन हाइस्कूल सामलोंग नर्सरी 40 10
लोयला कॉन्वेंट स्कूल नर्सरी 40 10
मनन विद्या एलकेजी 25 06
सरला बिरला पब्लिक स्कूल केजी-1 80 20
सरस्वती शिशु मंदिर एलकेजी 60 15
सरस्वती शिशु मंदिर खलारी एलकेजी 60 10
सरस्वती विद्या मंदिर खलारी एलकेजी 60 15
प्रभात तारा स्कूल जगन्नाथपुर एलकेजी 50 13
जेके इंटरनेशनल स्कूल एलकेजी 39 10
गुरु गोविंद सिंह कटारुका स्कूल नर्सरी 40 10
ऑक्सब्रिज स्कूल कक्षा-1 40 10
सिंबायसिस स्कूल बुंडू नर्सरी 40 10
शारदा ग्लोबल, बुकरू नर्सरी 40 10
एसआरडीएवी पब्लिक स्कूल पुंदाग एलकेजी 40 10
गुरुनानक स्कूल नर्सरी 50 12
लाला लाजपत राय स्कूल प्री नर्सरी 40 10
आक्सफोर्ड स्कूल चुटिया प्रेप 000 22
आरटीसी हाइस्कूल केजी 45 11
आरुणी पब्लिक स्कूल प्री नर्सरी 40 10
आरबी स्प्रींगडेल्स नर्सरी40 10
बर्लिन पब्लिक स्कूल नर्सरी 50 12
फर्स्ट मार्क पब्लिक स्कूल नर्सरी 30 08
बेथिनी कॉन्वेंट हाइस्कूल एलकेजी 50 13
निर्मला कॉन्वेंट प्री नर्सरी 80 20
डीएवी नंदराज नर्सरी 50 13
विद्या विकास पब्लिक स्कूल प्री नर्सरी 12 03
सच्चिदानंद ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल प्री नर्सरी 40 10
डीएवी निरजा सहाय एलकेजी 32 08
विवेकानंद विद्या मंदिर नर्सरी 40 08
विकास विद्यालय, नेवरी 40 10
उर्सुलाइन कॉन्वेंट खलारी नर्सरी 60 15
टेंडर हर्ट स्कूल प्री नर्सरी 80 20
टारियन वर्ल्ड स्कूल एलकेजी 80 20
सुरेंद्रनाथ सेंटीनरी स्कूल एलकेजी 200 50
स्टार इंटरनेशनल प्रेप 40 10
संत माइकल स्कूल जाजपुर कक्षा-1 40 10
संत जगत ज्ञान पब्लिक स्कूल नर्सरी 30 07
श्रद्धानंद बाल मंदिर रातू एलकेजी 20 05

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें