36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

भाकपा (माओवादी) के पोलित ब्यूरो सदस्य कोबाड गांधी को बोकारो पुलिस ने हैदराबाद से किया गिरफ्तार

रांची : भाकपा (माओवादी) के पोलित ब्यूरो सदस्य कोबाड गांधी (66) को बोकारो पुलिस ने हैदराबाद से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. बोकारो के एसपी कार्तिक एस ने इसकी पुष्टि की है. माओवादी विचारक के रूप में चर्चित कोबाड गांधी मंगलवार की शाम को विशाखापत्तनम जेल से जमानत पर बाहर आये थे. वह मुंबई स्थित […]

रांची : भाकपा (माओवादी) के पोलित ब्यूरो सदस्य कोबाड गांधी (66) को बोकारो पुलिस ने हैदराबाद से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. बोकारो के एसपी कार्तिक एस ने इसकी पुष्टि की है. माओवादी विचारक के रूप में चर्चित कोबाड गांधी मंगलवार की शाम को विशाखापत्तनम जेल से जमानत पर बाहर आये थे. वह मुंबई स्थित अपने घर जा रहे थे. इसी क्रम में बोकारो पुलिस ने हैदराबाद में स्थानीय पुलिस के सहयोग से उन्हें पकड़ लिया. कोबाड गांधी को रात करीब 8.30 बजे विमान से रांची लाया गया. भारी सुरक्षा में पुलिस उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले गयी. रविवार को उन्हें बोकारो ले जाये जाने की संभावना है. कोबाड गांधी 2006 में बोकारो के नवाडीह में पुलिस पार्टी पर हमला कर 15 जवानों की हत्या करने के आरोपी हैं. उन पर 2007 में बोकारो के ही बीटीपीएस में सीआइएसएफ कैंप पर हमला कर दो जवानों की हत्या में शामिल होने का भी आरोप है.

पहले भी हुई थी गिरफ्तारी

– 2008 में ग्रे-हाउंड कमांडोज टीम पर हमले के मुख्य आरोपी कोबाड गांधी को 20 सितंबर 2009 को आंध्र प्रदेश और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने उन्हें गिरफ्तार किया था. इसके बाद उन्हें विशाखापटनम सेंट्रल जेल में रखा गया था

– अगस्त 2005 में पूर्व कांग्रेस विधायक सी नरसी रेड्डी की हत्या के आरोप में चेरलापल्ली सेंट्रल जेल में रखा था

– आंध्र प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डी श्रीपाद राव की 1999 में हुई हत्या में भी आरोपी बताये जाते हैं

दून स्कूल के प्रोडक्ट हैं

– कोबाड गांधी ने देहरादून के दून स्कूल से पढ़ाई करने के बाद एलफस्टिन कॉलेज मुंबई में उच्च शिक्षा प्राप्त की थी.

– वह महाराष्ट्र में सीपीआई (एमएल) (पीपुल्स वॉर) के सक्रिय सदस्य थे. 2004 से भाकपा (माओवादी) पार्टी के सेंट्रल सदस्य रहे.

– उन्हें गुर्दे, प्रोस्ट्रेट कैंसर, उच्च रक्तचाप, पीठ की समस्या और हृदय रोग की बीमारी है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें