Advertisement
नाबालिग के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले में गवाही दर्ज
रांची. आठ वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म अौर हत्या करने के मामले में एफएसएल होटवार के डॉ एचके सिन्हा की गवाही शुक्रवार को अदालत में दर्ज हुई. अभियोजन पक्ष से यह दसवीं गवाही थी. बचाव पक्ष की अोर से अधिवक्ता अोपी गौरव ने डॉ सिन्हा की गवाही को क्रॉस (प्रतिपरीक्षण) किया. यह मामला लोअर बाजार […]
रांची. आठ वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म अौर हत्या करने के मामले में एफएसएल होटवार के डॉ एचके सिन्हा की गवाही शुक्रवार को अदालत में दर्ज हुई. अभियोजन पक्ष से यह दसवीं गवाही थी. बचाव पक्ष की अोर से अधिवक्ता अोपी गौरव ने डॉ सिन्हा की गवाही को क्रॉस (प्रतिपरीक्षण) किया. यह मामला लोअर बाजार थाना कांड संख्या 73/10 दिनांक 20/03/14 से संबंधित है.
जानकारी के अनुसार खादगड़ा बस डिपो के पास रहनेवाली एक महिला ने मामला दर्ज कराया था कि एक बस का खलासी गांधी उरांव उसकी बच्ची को नाश्ता कराने के बहाने कांटा टोली कब्रिस्तान के पास ले गया, जहां उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद खलासी ने लाश को पत्थर से कुचल दिया था. खलासी इस मामले में 26 मार्च 2014 से जेल में है. इस मामले में 31 मार्च 15 को आरोप गठन किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement