9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस पड़ावों के लिए भेजी सूचना गलत, संशोधित सूचना जारी

पीपीपी मोड पर विकसित होगा बस पड़ाव रांची : शहरी स्थानीय निकायों में पीपीपी मोड पर बस पड़ाव विकसित किये जाने हैं. पूर्व में निकायों द्वारा जमीन की विवरणी त्रुटिपूर्ण थी. भूखंड के आंकड़ों में गलत जानकारी देते हुए रकबा कम बताया गया था. धनबाद नगर निगम द्वारा पूर्व में बताया गया था कि भूखंड […]

पीपीपी मोड पर विकसित होगा बस पड़ाव
रांची : शहरी स्थानीय निकायों में पीपीपी मोड पर बस पड़ाव विकसित किये जाने हैं. पूर्व में निकायों द्वारा जमीन की विवरणी त्रुटिपूर्ण थी. भूखंड के आंकड़ों में गलत जानकारी देते हुए रकबा कम बताया गया था.
धनबाद नगर निगम द्वारा पूर्व में बताया गया था कि भूखंड का रकबा सात एकड़ है, जबकि बस पड़ाव के लिए 18.5 एकड़ भूमि उपलब्ध है. सभी निकायों की भूमि की समीक्षा की गयी तब पाया गया कि टंकन भूल के कारण रकबा गलत लिखा गया था. अब नगर विकास विभाग ने नये सिरे से संकल्प जारी किया है.
निकाय बस पड़ाव के लिए भूखंड (एकड़ में)
गुमला नगर परिषद 4.100
मेदिनीनगर नगर परिषद 2.350
गिरिडीह नगर परिषद 4.295
झुमरी तिलैया नगर परिषद 3.300
धनबाद नगर निगम 18.420
दुमका नगर परिषद 3.00
गोड्डा नगर परिषद 1.1608
सिमडेगा नगर परिषद 2.880
हजारीबाग नगर निगम 3.840
रांची नगर निगम 4.220
चाईबासा नगर निगम 2.016
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति(बारा/बारीडीह) 16.520
मानगो नगर निगम 0.960
फुसरो नगर परिषद 1.380
देवघर नगर निगम 1.440

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें