Advertisement
करोड़ों की ठगी करनेवाला तनवीर गिरफ्तार
रांची. लोअर बाजार पुलिस ने वाहन फाइनेंस व फाइनेंस से संबंधित अन्य काम के नाम पर करोड़ों की ठगी के आरोप में तनवीर आलम उर्फ तन्नू को गुरुवार को गिरफ्तार किया है. लोअर बाजार थाना के दारोगा और केस के अनुसंधानक सब इंस्पेक्टर मोहन कुमार ने उसे मंगल टावर स्थित उसके ऑफिस से गिरफ्तार किया. […]
रांची. लोअर बाजार पुलिस ने वाहन फाइनेंस व फाइनेंस से संबंधित अन्य काम के नाम पर करोड़ों की ठगी के आरोप में तनवीर आलम उर्फ तन्नू को गुरुवार को गिरफ्तार किया है. लोअर बाजार थाना के दारोगा और केस के अनुसंधानक सब इंस्पेक्टर मोहन कुमार ने उसे मंगल टावर स्थित उसके ऑफिस से गिरफ्तार किया. वह लोअर बाजार थाना क्षेत्र के नाजिर अली लेन का रहने वाला है. उसके खिलाफ पहले से लोअर बाजार थाना में लाखों की ठगी के आरोप में केस दर्ज है. चार वारंट भी उसके खिलाफ थाना में लंबित है.
पुलिस के अनुसार, लोअर बाजार थाना में दर्ज केस में तनवीर पर तीन लोगों ने वाहन फाइनेंस करने के नाम पर ठगी का आरोप लगाया था. एक व्यक्ति ने पांच लाख 50 हजार, दूसरे ने पांच लाख 29 हजार और तीसरे ने छह लाख से अधिक की ठगी का आरोप लगाया था. उसके खिलाफ दूसरे राज्य और जिलों में भी ठगी के आरोप में मामला दर्ज है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement