14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालपुर सब्जी मंडी: हमें तत्काल स्थायी जगह दे नगर निगम वरना डिस्टिलरी पार्क में लगायेंगे दुकानें

रांची नगर निगम का आदेश है कि लालपुर सब्जी मंडी में सुबह छह बजे से दोपहर एक बजे तक ही दुकानें लगेंगी. लेकिन, यहां के फुटपाथ दुकानदार, सब्जी विक्रेता और मीट-मुर्गा व मछली विक्रेता यह आदेश नहीं मान रहे. इस पर नगर निगम ने सोमवार रात जेसीबी लगाकर मीट-मुर्गा व मछली दुकानदारों के अस्थायी प्लेटफाॅर्म […]

रांची नगर निगम का आदेश है कि लालपुर सब्जी मंडी में सुबह छह बजे से दोपहर एक बजे तक ही दुकानें लगेंगी. लेकिन, यहां के फुटपाथ दुकानदार, सब्जी विक्रेता और मीट-मुर्गा व मछली विक्रेता यह आदेश नहीं मान रहे. इस पर नगर निगम ने सोमवार रात जेसीबी लगाकर मीट-मुर्गा व मछली दुकानदारों के अस्थायी प्लेटफाॅर्म की खुदाई करवा दी. मंगलवार सुबह यहां मलबे का ढेर देख दुकानदार आक्रोशित हो उठे. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर नगर निगम जल्द से जल्द हमारे बैठने की व्यवस्था नहीं करायी, तो हम नवनिर्मित डिस्टिलरी पार्क में अपनी दुकानें लगायेंगे.
रांची : रांची नगर निगम द्वारा सोमवार रात की गयी कार्रवाई को लेकर लालपुर सब्जी मंडी के दुकानदारों में काफी आक्रोश है. यहां मीट-मुर्गा और मछली बेचने वाले करीब 200 दुकानदार भी अपनी दुकानें लगाते हैं. सबसे ज्यादा परेशानी इन्हीं दुकानदारों को हो रही है, क्योंकि उनके बैठने के लिए जगह ही नहीं बची है. मंगलवार सुबह जब ये लोग अपनी दुकानें लगाने पहुंचे, तो उन्हें हर तरफ मिट्टी का ढेर और मलबा दिख रहा था.
निगम के इस कार्रवाई से नाराज लालपुर के सभी दुकानदार दिन भर मार्केट परिसर में बैठकें करते रहे. वे एक ही सवाल उठा रहे थे कि नगर निगम आखिर हम गरीबों के पेट पर ही लात क्यों मार रहा है? इस घटना की जानकारी पाकर कांग्रेस नेता राजेश गुप्ता छोटू भी लालपुर सब्जी मंडी पहुंचे. यहां दुकानदारों से बातचीत के बाद उन्होंने कहा : हम रांची नगर निगम को 24 घंटे का वक्त देते हैं. इस बीच अगर इन दुकानदारों को स्थायी रूप से बसाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो सभी दुकानदार डिप्टी मेयर के आवास का घेराव करेंगे. वहीं मीट-मुर्गा और मछली बेचनेवाले दुकानदारों ने कहा कि नगर निगम ने अगर जल्द ही उनकी दुकानें लगाने के लिए स्थायी जगह मुहैया नहीं करायी, तो वे डिस्टिलरी में बन रहे नगर निगम के पार्क में चले जायेंगे. उसके बाद से उनका कारोबार उसी पार्क में चलेगा.
कांग्रेस नेता ने कहा : मेरे कैंपस में दुकानें लगायें बुजुर्ग दुकानदार
रांची नगर निगम की टीम मंगलवार दोपहर तीन बजे लालपुर सब्जी मंडी का जायजा लेने पहुंची. टीम देखना चाहती थी कि रात में जेसीबी से खुदाई कराने के बावजूद किसी ने अपनी दुकानें लगायी हैं या नहीं? टीम के आने की सूचना मिलते ही कांग्रेस नेता आदित्य विक्रम जायसवाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में दुकानदार मौके पर पहुंच गये. श्री जायसवाल ने निगम की कार्रवाई का विरोध किया. निगम की टीम ने कहा कि दोपहर एक बजे तक दुकान लगाने का आदेश दिया गया था. इसके बाद भी दुकानें लगेंगी, तो हम कार्रवाई करेंगे. इस पर श्री जायसवाल ने दुकानदारों से कहा कि दोपहर एक बजे तक आपलोग सड़क किनारे सब्जी बेचें. उसके बाद बुजुर्ग सब्जी बेचनेवाले सड़क से सटे मेरे कैंपस में अपनी दुकानें लगा सकते हैं. मेरी जगह से आप लोगों को काेई भी नहीं हटायेगा.
कांटाटोली-कोकर और बहूबाजार मार्ग में 500 मीटर तक बनेगा डिवाइडर
रांची. शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए रांची नगर निगम डिवाइडरों के गैरजरूरी कट काे बंद करने में लगा हुआ है. अब नगर निगम कांटाटोली चौक को जाममुक्त करने के लिए काेकर मार्ग और बहूबाजार मार्ग में 500 मीटर तक डिवाइडर बनायेगा. फिलहाल, कांटाटोली चौक से बहूबाजार जानेवाली सड़क और कोकर की अोर आनेवाली सड़क पर किसी तरह का डिवाइडर नहीं है. ऐसे में दोपहिया वाहन चालक और ऑटो चालक अपनी मर्जी से वाहन को किसी भी दिशा में मोड़ देते थे. इससे कई बार जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती थी. डिवाइडर बन जाने से वाहन जहां-तहां नहीं मुड़ेंगे. इसके अलावा कांटाटोली चौक पर लंबा जाम न लगे, इसके लिए चौक की बायीं लेन को हर दम जाम मुक्त रखने की योजना बनायी जा रही है. वहीं, विशप्स स्कूल और ऑक्सफोर्ड स्कूल की छुट्टी एक समय होती है. इसके बाद दोनों स्कूलों से एक साथ बसों की कतार सड़क पर निकलती है. इससे अक्सर यहां जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. जिला प्रशासन ने इन दोनों स्कूलों के छुट्टी में आधे घंटे का अंतर रखने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें