रांची: रांची के डिजाइनरों ने अपने फैशन कलेक्शन पेश किये. रैंप पर मॉडल के साथ डिजाइनर भी उतरे. दर्शकों ने सभी के कलेक्शन की तारीफ की. चारों ओर तालियों की गूंज थी. मौका था एसएस मीडिया हब की ओर से बीएनआर चाणक्य होटल में शनिवार से शुरू दो दिवसीय नेक्स्ट इंडिया कांटेस्ट 2014 का. कार्यक्रम का उद्घाटन मारवाड़ी कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज अजय मलकानी ने किया.
फैशन के विद्यार्थी शामिल
फैशन शो में रांची के विभिन्न फैशन इंस्टीट्यूट, रांची वीमेंस कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज और निर्मला कॉलेज के फैशन डिजाइनिंग विभाग के विद्यार्थी शामिल हुए. शिक्षकों ने भी हिस्सा लिया है.
चार ग्रुप और राउंड में बंटा
शो को चार ग्रुप और चार राउंड में बांटा गया था. पहले राउंड में रांची विमेंस कॉलेज की छात्रओं ने जेबेरियन, ब्लू डायमंड कमोफलेज और वेस्टर्न ग्लैमर थीम पर अपने कलेक्शन को रैंप पर उतारा. वेस्टर्न ग्लैमर ऋतु कुमारी और कमोफलेज अंजलि