संदीप दा ने एक हजार व 500 रुपये के नोट में रखे 50 लाख रुपये को ठिकाने लगाने की जिम्मेवारी दो लोगों को दी थी. दो में एक जगन्नाथपुर के जेटेया का तथा दूसरा गुवा का निवासी है. गुवा के व्यक्ति को संदीप ने 20 तथा जगन्नाथपुर के जेटेया निवासी को 30 लाख रुपये के हजार व 500 के नोट बदलने के लिए दिया था. मगर, 50 लाख रुपये की यह रकम नोट बदलकर संदीप के पास नहीं पहुंची. संदीप के काफी दबाव बनाने के बाद भी दोनों लोगों ने राशि वापस नहीं की. ये खुलासा गिरफ्तार नक्सली संदीप दा ने पुलिस के सामने दिये अपनी स्वीकारोक्ति बयान में किया है. संदीप की यह स्वीकारोक्ति पुलिस मुख्यालय भेजी जा चुकी है. गुवा व जेटेया के जिन दो लोगों का नाम संदीप ने लिया है, वे दोनों फरार हो गये हैं. पुलिस दोनों की खोज में लगी है.
Advertisement
नोटबंदी में नक्सलियों के 50 लाख रुपये डूब गये
चाईबासा. नोटबंदी के कारण नक्सलियों को कड़ी चोट लगी थी. हजार व 500 रुपये के नोट में नक्सलियों के पास बड़ी रकम जमा थी. इस रकम को ठिकाने लगाने में नक्सलियों को बड़ी समस्या हुई. भाकपा माओवादी संगठन के सैक सदस्य नक्सली संदीप दा के पास हजार व 500 रुपये के नोट में 50 लाख […]
चाईबासा. नोटबंदी के कारण नक्सलियों को कड़ी चोट लगी थी. हजार व 500 रुपये के नोट में नक्सलियों के पास बड़ी रकम जमा थी. इस रकम को ठिकाने लगाने में नक्सलियों को बड़ी समस्या हुई. भाकपा माओवादी संगठन के सैक सदस्य नक्सली संदीप दा के पास हजार व 500 रुपये के नोट में 50 लाख रुपये इकट्ठे रखे हुए थे.
दादा मुझे काफी कम रकम मिली थी : गुवा के जिस व्यक्ति को नक्सली संदीप दा ने नोट बदलने के लिए दिया था, उसने खुद ना जाकर दूसरे को हजार व 500 रुपये का नोट रिसीव करने के लिए भेजा था. संदीप ने पैसे के लिए जब तगादा किया तो, गुवा के उस व्यक्ति ने कहा कि जिस लड़के को मैंने पैसा लेने के लिए भेजा था, उसने मुझे इतनी रकम (20 लाख) नहीं दी थी. संदीप की कड़ी चेतावनी के बाद उस तक रकम नहीं पहुंची.
जेटेया के व्यक्ति को मिला था 30 लाख, बहन से था संदीप का रिश्ता : जगन्नाथपुर के जेटेया निवासी को संदीप ने 30 लाख रुपये का हजार व 500 रुपये का नोट बदलने के लिए दिया था. मगर, जेटेया निवासी ने भी संदीप को रकम वापस नहीं की. नोट बदले जा सके या नहीं, इसकी जानकारी संदीप को नहीं है. जेटेया के जिस व्यक्ति को संदीप ने 30 लाख रुपये बदलने के लिए दिये थे, उसकी बहन से संदीप का संबंध बताया जाता है. इस कारण भी संदीप चुप हो गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement