Advertisement
छात्र संघ चुनाव में आयी अड़चन
रांची : रांची विवि छात्र संघ चुनाव कराने में एक बार फिर अड़चनें आ गयी हैं. विवि प्रशासन द्वारा हो रही तैयारी के बीच ही कई छात्र संगठनों के सदस्य शुक्रवार को विवि मुख्यालय पहुंचे अौर 67 हजार विद्यार्थियों के नामांकन नहीं होने की स्थिति में चुनाव स्थगित कराने की मांग को लेकर हंगामा शुरू […]
रांची : रांची विवि छात्र संघ चुनाव कराने में एक बार फिर अड़चनें आ गयी हैं. विवि प्रशासन द्वारा हो रही तैयारी के बीच ही कई छात्र संगठनों के सदस्य शुक्रवार को विवि मुख्यालय पहुंचे अौर 67 हजार विद्यार्थियों के नामांकन नहीं होने की स्थिति में चुनाव स्थगित कराने की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया.
छात्र संगठन के सदस्य कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय से उनके कार्यालय कक्ष में मिले अौर जानकारी दी कि विवि अंतर्गत कॉलेजों व पीजी विभागों के कई कोर्स में पार्ट वन का रिजल्ट निकलने के बाद अंक पत्र व क्रॉस लिस्ट जारी नहीं होने के कारण पार्ट टू में विद्यार्थियों का नामांकन नहीं हो सका है.
वहीं पार्ट टू के विद्यार्थियों के साथ भी ऐसा हुआ है, जो पार्ट थ्री में नामांकन नहीं ले पाये हैं. इस तरह करीब 67 हजार विद्यार्थी नामांकन नहीं होने के कारण तकनीकी कारणों से चुनाव में हिस्सा नहीं ले पायेंगे. चुनाव एक्ट के अनुसार विद्यार्थियों की उपस्थिति 75 प्रतिशत अनिवार्य है. अॉटोनोमस कॉलेज में तो परीक्षाएं स्थगित कर दी गयी हैं, जबकि कई अंगीभूत कॉलेजों में अब भी परीक्षाएं चल रही हैं.
संगठन के सदस्यों ने कुलपति से कहा कि इस स्थिति में 18 दिसंबर व 24 दिसंबर 2017 को होनेवाले चुनाव को स्थगित किया जाये. 11 दिसंबर से नामांकन पत्र भरा जाना है. संगठन के सदस्यों ने विवि प्रशासन को चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि विवि शीघ्र इस पर निर्णय ले, अन्यथा छात्र संगठन आंदोलनात्मक रुख अख्तियार करेंगे.
संगठनों की बातें सुनने के बाद कुलपति ने परीक्षा नियंत्रक डॉ एके झा व डीएसडब्ल्यू डॉ पीके वर्मा को अपने कार्यालय कक्ष में बुला कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली. कुलपति ने कहा कि आखिर इस तरह की गलती कैसे हो गयी. कुलपति ने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर गलती हुई है, तो वे इसकी जिम्मेवारी लेते हैं, लेकिन वे इसकी जांच करा लेंगे. जांच में अगर मामला सही पाया गया, तो वे उचित निर्णय लेंगे. कोई छात्र चुनाव से वंचित नहीं रहेगा.
चुनाव जनवरी 2018 में करा लिया जायेगा, लेकिन इससे पहले विवि पूरी तरह से आश्वस्त हो जायेगा. कुलपति ने छात्र संगठनों से लिखित रूप से इस संबंध में जानकारी देने के लिए कहा. छात्र संगठनों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से शशांक राज व बबन बैठा, एनएसयूआइ से शाहबाज अहमद, अभिनव भगत, जेसीएस से एस अली, रंजीत उरांव, जेसीएम से तनुज खत्री, आजसू से हरिश कुमार, एसीएस से सुशील उरांव, जेवीसीएम से सुरेश कुमार, अजीत कुमार, आरजेडी से विवेक यादव आदि वार्ता में शामिल हुए.
हालांकि शाम में आजसू व जेसीएम के कुछ सदस्य विवि मुख्यालय पहुंचे अौर चुनाव स्थगित नहीं करने की भी मांग विवि प्रशासन से की. इधर, छात्र संगठनों से मिलने के बाद कुलपति ने विवि अधिकारियों के साथ बैठक कर इस मुद्दे पर विचार-विमर्श किया. एक-दो दिन में इस मुद्दे पर अंतिम निर्णय ले लिये जाने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement